शेयर मार्केट में 10% ब्याज का सपना दिखाकर पौने दो करोड़ हड़पने वाला संबलपुर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/dhokhadhadii-1769104318643_m.webpसंबलपुर पुलिस की हिरासत में ठगी करने वाला मास्टरमाइंड।
जागरण संसू, संबलपुर। स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को अईंठापाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चंद्रशेखर दास ने एक महिला समेत आठ लोगों से करीब 1.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी चंद्रशेखर दास, मूल रूप से बरगढ़ जिले के अत्ताबिरा (अंधारीपाली गांव) का निवासी है। वह पिछले कुछ समय से संबलपुर के दानीपाली इलाके में किराए पर रह रहा था। खुद को शेयर ट्रेडिंग का एक्सपर्ट बताकर वह लोगों को अपनी बातों में फंसाता था। उसने निवेशकों को लालच दिया कि यदि वे उसके माध्यम से शेयर मार्केट में रुपये लगाते हैं, तो उन्हें प्रति माह 7 से 10 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
ऐसे हुआ खुलासा आरोपी के झांसे में आकर आठ लोगों ने कुल पौने दो करोड़ रुपये निवेश कर दिए। रुपये मिलने के बाद चंद्रशेखर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और गायब हो गया। जब निवेशकों का उससे संपर्क नहीं हो पाया, तो मोदीपाड़ा निवासी मानसी साहू ने अईंठापाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर चंद्रशेखर को दानीपाली से गिरफ्तार किया। उसके ठिकाने से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड, 8 डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के पासबुक, एक लैपटॉप और एक टैबलेट के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने निवेशकों के पैसे \“एंजेल वन ऐप\“ के माध्यम से निवेश किए थे। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घोटाले में क्या कोई बड़ा गिरोह भी शामिल है।
Pages:
[1]