deltin33 Publish time Yesterday 22:56

मुजफ्फरपुर में बड़े निवेश की शुरुआत, मुख्यमंत्री करेंगे 850 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/muzaffarpur-bajar-samiti-1769103924518_m.webp

बाजार समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर सजा बाजार समिति । जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले में 850 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। बाजार समिति प्रांगण में योजनाओं का शिलापट्ट लगाया गया है।

इसमें मुख्य रूप से बाजार समिति फेज दो के तहत निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य, तुर्की ओपी, सदर थाना, देवरिया थाना भवन, सकरा के सिराजाबाद में पंचायत सरकार भवन, सरैया के बहिलवारा गोविंद पंचायत सरकार भवन समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पारू, साहेबगंज, सरैया, मोतीपुर, बोचहां, बंदरा का कार्यारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा 194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास, 212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारंभ किया जाएगा।

उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान जिन-जिन योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन किया था। उसकी समीक्षा भी करेंगे। यह देखेंगे कि कार्य कहां तक प्रगति पर पहुंचा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण गोबरसही आरओबी का निर्माण शामिल है।

हालांकि इस योजना में टेंडर प्रक्रिया पूरी हुए करीब छह माह बीत चुके हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा हथौड़ी-अतरार-बभनगामा पथ का भी उन्होंने अवलोकन किया था। यह परियोजना करीब आठ सौ करोड़ रुपये की है। इसमें भूमि अधिग्रहण और सामाजिक प्रभाव के आकलन की प्रक्रिया चल रही है।

मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन और मधौल-बखरी बाइपास का भी निरीक्षण उन्होंने किया था। इन दोनों परियोजनाओं का कार्य एनएचएआइ करा रही है। इसमें अभी टेंडर भी नहीं किया गया है। बाइपास को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जबकि फोरलेन परियोजना में अब तक डीपीआर ही फाइनल हुआ है। संभावना है कि इन दोनों योजनाओं की भी समीक्षा कर सकते हैं।
Pages: [1]
View full version: मुजफ्फरपुर में बड़े निवेश की शुरुआत, मुख्यमंत्री करेंगे 850 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com