Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां खत्म, इन चीजों से हटा बैन
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी में सुधार होने के कारण कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार के साथ कंस्ट्रक्शन और ट्रैफिक पर लगी पाबंदियों में अब ढील दी गई है। CAQM ने गुरुवार (22 जनवरी) को कहा कि हवा की क्वालिटी बेहतर होने के कारण वह दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू स्टेज 3 प्रदूषण प्रतिबंधों को हटा रहा है।CAQM के ताजा आदेश के अनुसार, अनुकूल मौसम की वजह से दिल्ली में AQI में लगातार सुधार हो रहा है। कमीशन ने इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के पूर्वानुमान का हवाला दिया। इसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR इलाके में AQI “मध्यम“ से “खराब“ कैटेगरी में रहने की संभावना है।
आदेश में कहा गया है, “सब-कमेटी इसलिए GRAP (21.11.2025 को संशोधित) के शेड्यूल के स्टेज-III (\“गंभीर\“ एयर क्वालिटी) के तहत कार्रवाई शुरू करने के अपने 16.01.2026 के आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला करती है।“
संबंधित खबरें
PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 10:25 PM
Odisha: एक पादरी को बेरहमी से पीटा, नाली का पानी पीने के लिए किया मजबूर! अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 9:00 PM
Noida Engineer Death Case: फ्लैश जलाकर मदद मांगता रहा युवराज, हादसे का आखिरी वीडियो आया सामने अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 7:58 PM
आदेश में आगे कहा गया है कि GRAP स्टेज 3 को रद्द किया जा रहा है। लेकिन सर्दियों के मौसम में मौसम की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं होने के कारण और यह सुनिश्चित करने के लिए कि AQI का स्तर और खराब न हो...। नागरिकों को “GRAP स्टेज 1 और 2 के तहत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करना होगा।“
GRAP-3 के दौरान दिल्ली-NCR में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाले हल्के मोटर वाहनों के चलने पर रोक लगी हुई थी। इनमें कारें भी शामिल थी। ऐसे में ग्रेप-3 पाबंदियां हटने के बाद ऐसे लोगों को राहत मिलेगी, जो ऐसे ये गाड़ियां यूज करते थे। ये पाबंदियां प्राइवेट वाहनों के अलावा कमर्शियल ट्रांसपोर्ट पर भी लागू होती हैं।
दिल्ली का मौसम और AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, गुरुवार (22 जनवरी) सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में थी। AQI 313 था। CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को \“अच्छा\“, 51 से 100 को \“संतोषजनक\“, 101 से 200 को \“मध्यम\“, 201 से 300 को \“खराब\“, 301 से 400 को \“बहुत खराब\“ और 401 से 500 को \“गंभीर\“ माना जाता है।
मौसम की बात करें तो गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री कम था। जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। पालम में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1.3 डिग्री कम था।
ये भी पढे़ं- Jharkhand News: झारखंड में ट्रेन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, देवघर रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे के बाद मचा हड़कंप!
जबकि लोधी रोड पर 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो भी 1.3 डिग्री कम था। रिज स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। जबकि आयानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था।
Pages:
[1]