रेवाड़ी के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज! स्टेशन पर होगा इस अहम ट्रेन का ठहराव, आसान होगा सफर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/REWARI-TRAIN-(1)-1769100181203_m.webpउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस- भिवानी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा आरंभ की है। यह रेलगाड़ी रेवाड़ी से होकर आवागमन होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09005, बांद्रा टर्मिनस-भिवानी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 जनवरी, चार, 11 व 25 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 बजे चलकर बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर अगले दिन सुबह छह बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-बनारस के बीच चलेगी वीकेंड स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, टाइमिंग और रूट भी हो गया फाइनल
पांच मिनट का होगा स्टॉप
पांच मिनट के ठहराव के बाद दौसा, अलवर होते हुए 11 बजकर 25 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद कोसली, चरखीदादरी होते हुए दोपहर बाद एक बजे भिवानी पहुंचे।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09006, भिवानी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 जनवरी, पांच, 12, 19 व 26 फरवरी को भिवानी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद दो बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर चरखीदादरी, कोसली होते हुए शाम चार बजकर 35 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी।
पांच मिनट के ठहराव के बाद अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए अगले दिन शाम चार बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस रेलसेवा में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी व दो गार्ड सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के बावल तक RRTS का विस्तार, इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार; नीमराना का इंतजार बढ़ा
Pages:
[1]