डोडा हादसे में झज्जर का लाल बलिदान, स्वजन को नहीं दी सूचना; एक साल पहले हुई थी शादी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/doda-accident-(1)-1769100225841_m.webpडोडा हादसे में झज्जर का लाल बलिदान। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, झज्जर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में बलिदान हुए 10 जवानों में झज्जर जिले के गांव गिजाड़ोद का वीर सपूत मोहित (25) भी शामिल है। मोहित के बलिदान होने की खबर मिलते ही गांव और जिले में शोक की लहर दौड़ गई। मोहित करीब पांच वर्ष पूर्व 72 आर्म्ड रेजिमेंट में भर्ती हुआ था।
वर्तमान में डोडा क्षेत्र में देश सेवा में तैनात था। उसकी शादी को महज एक वर्ष ही हुआ था। बलिदानी मोहित के पिता सतपाल और माता खेती-बाड़ी करते हैं। छोटा भाई जितेंद्र चालक है। गांव के सरपंच नरेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
परिजनों की नाजुक मानसिक स्थिति को देखते हुए अभी उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। शहीद मोहित का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव गिजाड़ोद पहुंचने की संभावना है, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Pages:
[1]