LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Jharkhand News: झारखंड में ट्रेन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, देवघर रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे के बाद मचा हड़कंप!

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले से एक रेलवे फाटक पर बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। देवघर में पैसेंजर ट्रेन ने एक रेलवे ट्रैक पर खड़े धान से लदे ट्रक को टक्कर मार दी। रोहिणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स रोड पास नावाडीह रेलवे फाटक पर इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच। गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 बाईक भी दब गईं। ट्रेन सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।



लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक पूरी तरह बंद नहीं था। इस दौरान ट्रक क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक पैसेंजर ट्रेन आ गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक भारी ट्रैफिक के बीच रेलवे गेट पार कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रॉसिंग पर भीड़भाड़ के कारण ट्रेन को क्लियरेंस सिग्नल नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि सही सिग्नल न मिलने के बावजूद गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और ट्रक को टक्कर मार दी।



टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी आ गईं जो घटना के समय क्रॉसिंग के पास थीं। टक्कर में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल ट्रैफिक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 9:38 बजे हुई।




संबंधित खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली- NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां खत्म, इन चीजों से हटा बैन अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 8:30 PM
Noida Engineer Death Case: फ्लैश जलाकर मदद मांगता रहा युवराज, हादसे का आखिरी वीडियो आया सामने अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 7:58 PM
Naxals killed in Jharkhand: झारखंड में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी अनल दा सहित 15 नक्सली ढेर अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 6:48 PM

हालांकि, लाइन लगभग 10:55 बजे बहाल कर दी गई। गेटकीपर पंकज कुमार ने बताया कि भारी ट्रैफिक के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद, गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और क्रॉसिंग पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।



\“इंडिया टीवी\“ के मुताबिक दो मोटरसाइकिलें भी ट्रक की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मोटरसाइकिल सवार मौके से भागने में कामयाब रहे। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ट्रेन ज्यादा स्पीड में होती, तो इस घटना में जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ मौके पर पहुंचे।



ये भी पढ़ें- Naxals killed in Jharkhand: झारखंड में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी अनल दा सहित 15 नक्सली ढेर



अधिकारियों ने बताया कि सामान्य रेल परिचालन को पूरी तरह से बहाल करने के प्रयास जारी है। आसनसोल डिवीजन के PRO बिप्लब बावरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रेन को मौके से हटा दिया गया है।




#WATCH | Jharkhand: The Gonda-Asansol Express train collided with a truck loaded with rice at the Rohini-Nawadih railway crossing between Jasidih and Madhupur. The accident disrupted train traffic on both the down and up lines for some time. pic.twitter.com/RRSsTjUuSM — ANI (@ANI) January 22, 2026








उन्होंने आगे बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति विस्तृत जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।





झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह इलाके में एक रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रेन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई और जोरदार भिड़ंत हो गई। #jharkhand #trains #indianrailways #trainaccident pic.twitter.com/g1nzACinlp — Chandani Sahu (@Chandanijk) January 22, 2026
Pages: [1]
View full version: Jharkhand News: झारखंड में ट्रेन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, देवघर रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे के बाद मचा हड़कंप!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com