LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

IT इंजीनियर लेडी 26 जनवरी की परेड में इनवाइट, लाखों की नौकरी छोड़ पैशन कर रहीं फॉलो

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Ghaziabad-khabar-update-(62)-1769089233954.webp

कथकली कलाकार का मेकअप करने के बाद उनके साथ दीपाली सिन्हा। सौ. स्वयं



जितेंद्र सिंह, साहिबाबाद। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के दौरान नृत्य व झांकी प्रस्तुत करने वाले कथकली कलाकारों का शहर की दीपाली सिन्हा मेकअप करेंगीं। दीपाली इंदिरापुरम स्थित एटीएस सोसायटी की निवासी हैं। उन्हे दिल्ली स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर कथकली द्वारा मेकअप करने के लिए बुलावा आया है।

दीपाली ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के मेकअप का उन्हे पहली बार मौका मिला है। यह उनके लिए प्रसन्नता के साथ गर्व का पल है। मेकअप के साथ ही जब उन्होंने कथकली मेकअप का कोर्स किया तभी से ही उन्हें कथकली नृत्य को बढ़ावा देने का उद्देश्य रहा है।

उन्होंने बताया कि आज देश के कई क्षेत्रों में लोग कथकली नृत्य को भूलते जा रहे हैं। उनका मकसद है कि कथकली को लोग न भूलें। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होना चाहिए। यह हमारी विरासत है। कलाकारों के कथकली नृत्य सीखने के पीछे उनकी कठिन मेहनत को लोगों को जानना चाहिए। साथ ही कथकली के एक कलाकार का मेकअप जिसमें करीब दो घंटे लगते हैं इस मेहनत को भी लोगों को जानना चाहिए।
गुजरात में कलाकारों का किया था मेकअप

पिछले वर्ष अक्टूबर माह में गुजरात के बड़ौदा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का भी उन्होंने मेकअप किया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए थे।

समारोह में एकता दिवस परेड जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी व एसएसबी के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल हुई थीं। यहीं पर दीपाली द्वारा मेकअप किए गए कलाकारों ने कथकली की प्रस्तुति दी थी।
कथकली से लगाव के कारण छोड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी

दीपाली ने बताया कि कथकली से उनके जुड़ाव के कारण ही उन्होंने वर्ष 2010 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित इंटरनेशनल सेंटर फार कथकली का कोर्स किया। तबसे ही वो कथकली कलाकारों का मेकअप कर रही हैं। उन्होंने बताया यह कार्य आसान नहीं है। एक कलाकार के मेकअप में करीब दो घंटे का समय लगता है। इसके अलावा वो रामलीला के कलाकारों का भी मेकअप करती हैं।
Pages: [1]
View full version: IT इंजीनियर लेडी 26 जनवरी की परेड में इनवाइट, लाखों की नौकरी छोड़ पैशन कर रहीं फॉलो

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com