cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

मौलवी का पता पूछकर बुजुर्ग को बातों में उलझाया, फिर पॉकेट से 51 हजार लेकर फरार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/thagi-1769080127895.webp

सांकेतिक तस्वीर



संवाद सूत्र, चनपटिया। चनपटिया नगर के एफसीआई-रेलवे ढ़ाला के समीप बुधवार की शाम अज्ञात उचक्कों ने साइकिल सवार वृद्ध से 51 हजार रुपये की ठगी कर ली है। तीन उचक्कों ने मिलकर वृद्ध के पॉकेट से पासबुक निकाल, उसमें रखे 51 हजार रुपये नोट के बंडल को बदलकर बीस-बीस रुपये के दो हजार रुपये नोट के बंडल रख दिए। घटना के बाद वहां से फरार हो गए।

मामले में चनपटिया थाने के कर्णपट्टी वार्ड संख्या-10 निवासी शेख हसन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
51 हजार रुपये की निकासी

दर्ज एफआईआर में बताया है कि बुधवार की शाम उसने सेन्ट्रल बैंक से 51 हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नगर के एफसीआई-रेलवे ढ़ाला के समीप एक बाइक सवार युवक पूर्व से घात लगाए खड़ा था।

पहुंचते ही उसने सलाम किया और कहा कि मेरी बच्ची की तबीयत खराब है, कोई मौलवी बताइए। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। फिर तीनों ने मिलकर जैकेट के पॉकेट से रुपये ढूंढना शुरू कर दिया। युवकों ने पॉकेट से 51 हजार रुपये को लेकर उसमें दो हजार रुपये रख दी।
पुलिस को दी लिखित सूचना

बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पॉकेट में रखे रुपये को निकालकर देखा। जिसके बाद बुजुर्ग के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद देर शाम एसडीपीओ विवेक दीप एवं थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर के बाद जांच पड़ताल की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: मौलवी का पता पूछकर बुजुर्ग को बातों में उलझाया, फिर पॉकेट से 51 हजार लेकर फरार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com