Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

छात्रा को युवकों ने कार में बिठाया, कॉलेज प्रबंधक ने उन्हें पकड़ कमरे में किया बंद, बुलाई पुलिस फिर...

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/22AUR_5_22012026_303-1769080864467-1769080877013.webp



गुनौली रोड अछल्दा स्थित एक इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल देकर लौटते समय घटना

मामले की जानकारी होने पर प्रबंधक ने किया पीछा, यूपी-112 पुलिस के सिपुर्द किया

जागरण संवाददाता, औरैया। प्रैक्टिकल के बाद गुनौली रोड अछल्दा स्थित एक इंटर कॉलेज से घर आ रही छात्रा को कार सवार दो युवकों ने रोका। इसके बाद कार में उसे बैठा लिया। इस बात की भनक लगने पर कॉलेज के प्रबंधक ने उनका पीछा किया।

नहर पुल पर रोकते हुए छात्रा को कार से नीचे उतार युवकों को पकड़ नेविलगंज स्थित अपने मकान के एक कमरे में उन्हें बंद कर दिया। यूपी-112 पर सूचना दी। पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे की है।

यह है पूरा मामला

माध्यमिक स्कूलों में इनदिनों हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इंटर के छात्र-छात्राओं के विषयवार प्रैक्टिकल चल रहे। गुरुवार को सुबह की पाली में प्रयोगात्मक विषयों की परीक्षा देने के बाद छात्राएं कॉलेज से घर लौट रही थीं। इसी बीच कार से आए दो युवकों ने एक छात्रा को रोका। उसे अपनी कार में बैठा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रा ने इसका विरोध किया लेकिन युवकों ने उसका हाथ पकड़ कार में खींचा। इस बात का पता लगने पर कॉलेज के प्रबंधक पीछा करते हुए पहुंचे और युवकों को पकड़ कार से नीचे उतार अपने मकान में बंद कर दिया।

उधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। यूपी-112 पुलिस पहुंची। अछल्दा थाना से एसआइ राजेंद्र व राशिद हुसैन पहुंचे। कमरे में बंद युवकों को बाहर निकाला और जीप में बैठा थाने ले गई।

पुलिस का कहना है कि युवकों को छात्रा जानती है। कोई जोर जबदस्ती कार में बैठाने को लेकर नहीं की गई। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच कराई जाएगी।
Pages: [1]
View full version: छात्रा को युवकों ने कार में बिठाया, कॉलेज प्रबंधक ने उन्हें पकड़ कमरे में किया बंद, बुलाई पुलिस फिर...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com