Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

पैसे के विवाद में डिलीवरी ब्वाय का किया अपहरण, गुरुग्राम पुलिस ने 15 मिनट में छुड़ाया; दो आरोपी गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/ggr-apharan-1769080242068.webp

खेड़कीदौला थाना पुलिस की गिरफ्त में अपहरण करने वाले दोनों आरोपित।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में एसपीआर रोड पर सुजुकी कंपनी के पास बुधवार शाम दो गाड़ियों से आए कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाइल में पैसों के लेनदेन में मारपीट के बाद डिलीवरी ब्वाय का अपहरण कर लिया।

पीड़ित के साथी की शिकायत पर थाना पुलिस की टीम ने 15 मिनट में ही पांच किलोमीटर दूर एसपीआर रोड से गाड़ी को पकड़ लिया। डिलीवरी ब्वाय को छुड़ाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

खेड़कीदौला थाने में चरखी दादरी के रहने वाले डिलीवरी ब्वाय पीड़ित मंजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में सामान डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे वह अपने साथी पंकज के साथ कंपनी का सामान डिलीवर करके वापस जा रहा था।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में पैर फिसलने से गिरा नेवी से रिटायर्ड जवान, पास में सब्जी काट रही थी पत्नी; चाकू लगने से हुई मौत

जब वह सुजुकी कंपनी एसपीआर रोड के पास पहुंचा तभी एक स्विफ्ट चालक ने अपनी गाड़ी इसकी इको गाड़ी के आगे अचानक अड़ा दी। इसी दौरान एक अन्य एमजी हेक्टर गाड़ी भी वहां आ गई। इसमें से जयबीर व अमन तथा कुछ अन्य व्यक्ति उतरे।

सभी ने इसे गाड़ी से जबरदस्ती बाहर निकाला तथा लात-घूंसे व डंडों से मारपीट की। इसके बाद आरोपित इसको जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अपनी कार में अपहरण करके ले जाने लगे।

आरोपितों के जाने के बाद साथी पंकज ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों की गाड़ी पकड़ ली और मंजीत को छुड़ा लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित जयबीर और अमन भिवानी के रहने वाले हैं।
कार में रखी थी राशि, पीड़ित ने चुराई थी

आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जयबीर हिसार में ट्रांसपोर्ट का काम करता है तथा अमन गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। जयबीर ने बताया कि मंजीत इसका दोस्त था। 2024 में जयबीर ने अपना एक ट्रक बेचा था, जिससे प्राप्त राशि उसने अपनी कार में रखी थी।

उसी दौरान मंजीत ने इसकी कार में रखे साढ़े छह लाख रुपये चोरी कर लिए और उन रुपये को वापस नहीं दे रहा था। रुपये वापस न मिलने पर इन्होंने साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से कार और एक डंडा बरामद किया।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में नोएडा जैसी लापरवाही, ड्रेन में गिरा रोड़ी से भरा ट्रॉला; बाल-बाल बचे ड्राइवर और सहायक
Pages: [1]
View full version: पैसे के विवाद में डिलीवरी ब्वाय का किया अपहरण, गुरुग्राम पुलिस ने 15 मिनट में छुड़ाया; दो आरोपी गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com