हरियाणा के जींद में मिड डे मील वर्कर्स की 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, 26 हजार रुपये वेतन करने की मांग की
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/sunita_news_latest-1769079068640.webpहरियाणा के जींद में मिड डे मील वर्कर्स की 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Jagran Photo)
जागरण संवाददाता, जींद। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन जिला कमेटी ने 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है। इस संबंध में हड़ताल का नोटिस जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुपरिटेंडेंट वजीर सिंह को सौंपा गया। यूनियन की ओर से न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये देने, पूरे 12 महीने का वेतन देने व रिटायरमेंट पर सभी लाभ देने की मांग को प्रमुखता से उठाया जा रहा है।
जिला सचिव सुनीता, जींद ब्लाक की सचिव सुनीता कुमारी ने कहा कि करीब 30 साल से मिड डे मील वर्कर्स सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाने के काम में लगी हुई हैं, लेकिन आज तक सरकार द्वारा इन्हें कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया। मानदेय भी 10 महीने का ही मिलता है, जबकि काम तो तकरीबन 11 महीने काम करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि स्कूल मर्ज कर बंद किए जा रहे हैं और वर्कर्स का रोजगार छीना जा रहा है। सीटू जिला सचिव संदीप जाजवान ने कहा कि लंबे समय से मिड डे मील वर्कर्स की अनदेखी की जा रही है। कई महीने से वर्कर्स का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स पक्के हों और रिटायरमेंट पर कम से कम तीन लाख रुपये मिले। वर्दी भत्ता दो हजार रुपये दिया जाए। इस अवसर पर नीलम, शशी , रेखा व मलकीत भी मौजूद रहे।
Pages:
[1]