Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

बड़वानी में दर्दनाक हादसा : सुपारी से भरा ट्रक बेकाबू होकर पुल से 30 फीट नीचे गिरा, एक की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/T-fell-on-river-215415-1769073311894.webp

नदी में गिरा ट्रक।



डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुपारी से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डेब नदी के पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
नदी में गिरा ट्रक, बॉडी और चेसिस अलग

जानकारी के अनुसार ट्रक जुलवानिया से शेगांव की ओर जा रहा था। डेब नदी के पुल पर पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे पुल से नीचे जा गिरा। नदी में पत्थरों पर गिरने ही ट्रक की बॉडी और चेसिस अलग हो गए। ट्रक में सुपारी की बोरियां भरी हुई थीं, जो हादसे के बाद नदी किनारे बिखर गईं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/T-fell-on-river-215414-1769073500019.jpg
बोरों के नीचे दबा व्यक्ति, रेस्क्यू में लगी क्रेन

थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली। ग्रामीण तुरंत नदी में उतरे और उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सुपारी के बोरों के नीचे दबा हुआ था। इसके बाद क्रेन बुलाकर ट्रक की बॉडी हटाई गई, तब जाकर व्यक्ति को बाहर निकाला जा सका। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- देवास में कलवार घाट पर हादसा, लोहे की प्लेट से भरा ट्राला पलटा, एक की मौत, तीन सगे भाई गंभीर घायल
मृतक की पहचान नहीं

पुलिस के अनुसार मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है।
हादसे के बाद उमड़ी भीड़

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग डेब नदी पुल पर पहुंच गए। मौके पर राजपुर एसडीएम कुमार सानू भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: बड़वानी में दर्दनाक हादसा : सुपारी से भरा ट्रक बेकाबू होकर पुल से 30 फीट नीचे गिरा, एक की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com