cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

23 जनवरी को शाम 6 बजे सायरन बजते ही होगा ब्लैकआउट, लोगों से की गई ये अपील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/download-1769073544192.webp

सांकेति‍क तस्‍वीर।



संवाद सहयोगी, बहजोई। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद में हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत 23 जनवरी 2026 को शाम छह बजे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में किया जाएगा।

ब्लैक आउट का उद्देश्य हवाई हमले की स्थिति में जनपद के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, आवासीय क्षेत्रों, सड़कों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिसमें बचाव से जुड़ी आपातकालीन विधियों का अभ्यास और प्रदर्शन किया जाएगा।

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और आपदा विभाग की प्रभारी अधिकारी नीतू रानी की ओर से अपील की गई है कि निर्धारित समय पर जनपदवासी अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की सभी लाईटें और इन्वर्टर पूरी तरह बन्द रखें, जिससे बाहर किसी प्रकार का प्रकाश न दिखाई दे। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर नागरिक शांतिपूर्वक अपने घरों या सुरक्षित स्थानों पर रहें, बाहर माचिस, टॉर्च, लाईट या मोबाईल का प्रयोग न करें और यदि कहीं से प्रकाश बाहर आ रहा हो तो उसे काले कागज या पर्दे से ढक दें।

लोगों से कहा गया है कि भागदौड़ न करें, धूम्रपान न करें, अफवाहों से बचें और प्रशासन, स्वयंसेवकों और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। यह माक ड्रिल केवल जागरूकता के लिए है, ताकि भविष्य में युद्ध या हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों में जान-माल की हानि को कम किया जा सके।

नागरिकों को जरूरी वस्तुएं, प्राथमिक चिकित्सा किट, जरूरी दस्तावेज, पीने का पानी और सूखा भोजन पहले से तैयार रखने, बच्चों और परिवार को जागरूक करने और चिन्हित शरण स्थलों के मार्ग तय करने की सलाह दी गई है। हवाई हमले का संकेत दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन से दिया जाएगा और खतरा टलने की सूचना दो मिनट तक एक ही आवाज में सायरन बजाकर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- संभल के दीपा सराय का अल-कायदा और ISIS से भी रहा है कनेक्शन, पहली बार 1996 में चर्चा में आया था नाम
Pages: [1]
View full version: 23 जनवरी को शाम 6 बजे सायरन बजते ही होगा ब्लैकआउट, लोगों से की गई ये अपील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com