5.10 लाख एडवांस लेकर परिवार ने ठुकराई शादी, धमकी और यौन शोषण का आरोप;7 के खिलाफ मुकदमा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/soshan-1769073095057.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बेतिया। नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी तय होने और पांच लाख 10 हजार रुपये एडवांस लेने के बाद भी दहेज के लिए शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती की शिकायत पर नौतन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि युवती का यौन शोषण भी किया गया है।
नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि लड़की की शिकायत पर लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुड्डू यादव समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि उसकी शादी गुड्डू यादव से तय हुई थी।
दहेज में चार पहिया गाड़ी व सोना की मांग
उसके पिता ने जमीन बेचकर लड़के के पिता राजेन्द्र यादव को घर बनवाने के लिए पांच लाख 10 हजार रुपया दे दिया। जून 2025 में शादी की तिथि तय थी। युवती के पिता जब दिन फाइनल करने के लिए गए तो कहा गया कि घबराइए नहीं शादी हो जाएगी। इस दौरान गुड्डू यादव ने उससे शारीरिक संबंध बनाया।
बाद में आरोपित गुड्डू यादव व उसके परिवार के सदस्य शादी करने से इनकार कर गए व दहेज में चार पहिया गाड़ी व सोना की मांग करने लगे। गाड़ी देने में असमर्थता जताने पर शादी से इनकार कर गए और एडवांस में दिया गया पैसा मांगने पर जान मारने की धमकी देने लगे। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Pages:
[1]