Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

पंजाब के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, CM मान ने लॉन्च की सेहत बीमा योजना

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/bhagwant_mann-1769071180593.webp

सीएम भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल योजना लॉन्च करते हुए (फोटो- जागरण संवाददाता)



डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मोहाली के विकास भवन में मुख्यमंत्री सेहत योजना लांच की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे।

इस योजना के तहत पंजाब के 65 लाख परिवारों को 10 लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। राज्य में योजना लागू करने के लिए 9,000 कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने तीन माह में सभी परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया है।
सीएम मान ने दी थी योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनवरी 2026 से मुख्यमंत्री सेहत योजना लागू करने की मंजूरी देकर स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा और दूरगामी कदम उठाया है। इस योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और नकद-रहित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

इस योजना के तहत राज्य में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। पहले जहां एक परिवार को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलती थी, वहीं अब इस सीमा को दोगुना कर दिया गया है।

खास बात यह है कि इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और आम नागरिक, सभी बिना किसी आय सीमा के उठा सकेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं अब किसी वर्ग या आय तक सीमित न रहकर हर पंजाबी की पहुंच में होंगी।
Pages: [1]
View full version: पंजाब के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, CM मान ने लॉन्च की सेहत बीमा योजना

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com