ट्रेन से पार्सल भेजने वाले हो जाएं सावधान, बीच रास्ते में काटकर सामान ले जा रहे चोर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Train-parcel-1769071062115.webpचोर ने अब अपना तरीका बदल लिया है। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Railway Parcel Safety: ट्रेन से पार्सल भेजने वाले कारोबारियों के लिए चिंता बढ़ गई है। अब चोर पार्सल पैकेटों को बीच रास्ते में काटकर उनमें रखे सामान को चोरी कर रहे हैं। पहले चोर पूरे पैकेट ही चुरा लेते थे, लेकिन अब उनका तरीका बदल गया है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
बेला इंडस्ट्रीज एरिया की कासमास फैक्ट्री से मुंबई भेजे जाने वाले बैग इस नई चोरी का शिकार बन चुके हैं। कारोबारी अमरेश कुमार ने बताया कि उनके पार्सल दो बार चोरी हो चुके हैं। सात दिसंबर को जयनगर से मुंबई जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस से 11 कार्टन भेजे गए, लेकिन मुंबई में केवल पांच ही कार्टन पहुंचे। इसी तरह सात नवंबर को नौ कार्टन भेजे गए थे, जिसमें से केवल तीन कार्टन ही सुरक्षित मिले।
मुंबई के कारोबारी ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज कराई। आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि पार्सल उत्तर प्रदेश की तरफ जाते समय चोरी किए जा रहे थे।
हालांकि पैकेट की पैकिंग बदल दी गई थी, लेकिन चोर पैकेट का स्वरूप पहचान कर बीच में काटकर सामान निकाल रहे हैं। इस तरह की चोरी की घटनाएं दो बार हो चुकी हैं।
कासमास फैक्ट्री के अमरेश कुमार ने रेल अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पार्सल सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। रेलवे और आरपीएफ ने बताया कि चोरी की जांच जारी है और व्यापारियों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इस घटना ने कारोबारियों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है कि पैकेज भेजते समय उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी और पैकेटों की पैकिंग मजबूत करने के उपाय किए जाएँ।
Pages:
[1]