पीलीभीत गोशाला में 15 पशुओं की मौत पर कार्रवाई, प्रधान समेत पांच पर FIR दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/UP-Police-news-(2)-1769066399640.webpजागरण संवाददाता, पीलीभीत। गांव राजूपुर कुंडरी में स्थित गोशाला में 15 मृत मिले गोवंशीय पशुओं के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मृत और बीमार गोवंशीय पशुओं को लेकर हंगामा करने के बाद उनकी तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान और गोशाला के केयरटेकर समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से विकास खंड क्षेत्र के गांव राजूपुर कुंडरी में स्थित गोशाला में गोवंशीय पशु मृत मिले थे। साथ ही कई गोवंशीय पशु बीमार थे। इस मामले में कोतवाली में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई।
इसमें राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम राजुपुर कुंडरी स्थित गोशाला के अंदर लगभग 15 गोवंश मृत पाए जाने और 10 से 12 गोवंश घायल अवस्था में मिलने पर उन्होंने गोशाला के केयरटेकर और ग्राम प्रधान पति के साथ ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई।
पुलिस ने हिमांशु मिश्रा व गौरव वर्मा की तहरीर पर गोशाला के केयरटेकर और प्रधान पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने मंगलवार को योगी सेना कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मंगलवार को गोशाला का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण में 15 गोवंशीय पशु मृत और 10 से 12 गोवंशीय पशु घायल अवस्था में मिले थे। एसडीएम के निर्देश पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। घायल पशुओं का पशुपालन टीम की ओर से उपचार किया गया। गोशाला में मृत मिले 15 गोवंशीय के मामले में दोषी प्रधान के पति शमशुल का पुलिस ने शांतिभंग के मामले में चालान कर दिया।
Pages:
[1]