deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

समृद्धि यात्रा के बीच में शिक्षकों ने उठाईं लंबित मांगें, मुख्यमंत्री से जल्द समाधान की अपील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Teacher-government-school-1769065986311.webp

Teachers Pending Issues: संघ ने कहा कि समस्याओं का समय पर समाधान होने से शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Bihar Teachers Demands: मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के बीच में राज्य के शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। तिरहुत परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।

संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षकों से जुड़ी कई समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। इससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों की कालबद्ध, स्नातक एवं प्रधानाध्यापक प्रोन्नति में हो रही देरी को दूर करने की मांग की गई है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Lakhan-lal-nishad-1769064714466.jpg
अंतर राशि भुगतान की भी मांग

इसके साथ ही डीएलएड प्रशिक्षण के बाद विरमन तिथि से ग्रेड पे देने, वेतन संरक्षण के साथ एरियर भुगतान, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता के अंतर राशि के भुगतान की भी मांग उठाई गई है।

शिक्षकों के EPFO में समय पर अंशदान नहीं होने, जिला अंतर्गत स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने, शिक्षा भवन की जर्जर स्थिति की जांच, बच्चों के आधार सुधार के लिए विद्यालयों में कैंप लगाने और अपार योजना की जिम्मेदारी प्रखंड संसाधन केंद्र को सौंपने की मांग की है।

इसके अलावा ई-शिक्षाकोष की गड़बड़ियों के कारण कटे वेतन की समीक्षा कर भुगतान, उच्च शिक्षा और पीएचडी के लिए अनुमति व अवकाश, शिशु देखभाल और पितृत्व अवकाश के लंबित आवेदनों की स्वीकृति तथा परिवीक्षा अवधि समाप्त शिक्षकों से संबंधित आदेश जारी करने की भी अपील की गई है।

संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समय पर समाधान होने से शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
Pages: [1]
View full version: समृद्धि यात्रा के बीच में शिक्षकों ने उठाईं लंबित मांगें, मुख्यमंत्री से जल्द समाधान की अपील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com