Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

7% की तेजी के बाद धड़ाम से गिरे Zomato के शेयर, दीपिंदर गोयल के इस्तीफे का असर! ब्रोकरेज फर्म ने दिए नए टारगेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/ZOMATO-(1)-1769064013706.webp



नई दिल्ली। जोमैटो के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों और फाउंडर दीपिंदर गोयल के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 22 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक चढ़ गए। हालांकि, मुनाफावसूली हावी होते ही बुरी तरह टूट गए और अब एक फीसदी की गिरावट के साथ 280 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

इटरनल (जोमैटो की मूल कंपनी) के शेयर सुबह 300 रुपये पर खुले और 305 रुपये का हाई लगा दिया, लेकिन इसके बाद शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गई। उधर, कंपनी की ओर से पेश किए तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं।
ETERNAL (जोमैटो) के शेयरों पर नए टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इटरनल के शेयरों पर \“बाय\“ रेटिंग बनाए रखी और टारगेट प्राइस को पहले के ₹400 से बढ़ाकर ₹430 प्रति शेयर कर दिया है। नुवामा ने कहा कि दीपिंदर गोयल का CEO पद से इस्तीफ़ा देने और Eternal के वाइस चेयरमैन बनने का कदम संभावित टकराव से बचने के लिए है, क्योंकि वह कंपनी के बाहर के बिजनेस वेंचर्स पर ध्यान दे रहे हैं, साथ ही Eternal में अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारियों को भी निभा रहे हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी जोमैटो के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 360 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने कहा कि एटर्नल का फूड डिलीवरी बिज़नेस स्टेबल है, और ब्लिंकिट रिटेल, ग्रोसरी और ई-कॉमर्स जैसी इंडस्ट्रीज़ में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Gold Target Price: 2026 के लिए सोने पर बड़ा टारगेट, जारी रहेगी तेजी, डेढ़ लाख के ऊपर यहां तक जा सकता है भाव

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: 7% की तेजी के बाद धड़ाम से गिरे Zomato के शेयर, दीपिंदर गोयल के इस्तीफे का असर! ब्रोकरेज फर्म ने दिए नए टारगेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com