Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

शिलाई में बड़ा हादसा, खाई में गिरने से यूपी के इत्र विक्रेता की मौत; पीछे छूटा रोता-बिलखता परिवार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Death-Sirmaur-1769064208670.webp

उत्तर प्रदेश के युवक की शिलाई में ढांग से गिरकर मौत (फोटो: जागरण)



जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक युवक की ढांग में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार (35 वर्षीय) शिलाई क्षेत्र में इत्र बेचने कई बार आया करता था।

बुधवार देर शाम को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय युवकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद रात शव को खाई से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक की पहचान शिव कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी गांव रमपुरा (छबारापुर) तहसील व जिला इटावा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

शिलाई के युवकों सुमित नेगी, कमल ठाकुर, संदीप नेगी के साथ पुलिस कर्मी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर अंधेरा और खाई की अत्यधिक गहराई होने के कारण नीचे उतरना बेहद जोखिम भरा था। ऐसे कठिन हालात में सभी ने असाधारण हिम्मत का परिचय दिया। सभी ने मोबाइल की रोशनी और रस्सियों की मदद से गहरी खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला।

जानकारी मिली हैं। मृतक अपने पीछे वृद्ध मां, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है। मृतक के साथी व भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि वे दोनों तीन दिन पहले शिलाई आए थे। बुधवार शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि शिव कुमार खाई में गिर गया है। प्रमोद ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से शिलाई क्षेत्र में इत्र बेचने आते रहे हैं और यहां के लोगों से उनकी अच्छी जान-पहचान है।

घटना के समय शिव कुमार शिलाई में इत्र बेचने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, लघुशंका के दौरान पैर फिसलने से शिव कुमार गहरी ढांग में गिर गया। वही शिलाई अस्पताल के डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने के उपरांत पोस्टमार्टम किया जाएगा। वही शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने शिलाई में ढांग से गिरने से युवक की मौत की पुष्टि की है।
Pages: [1]
View full version: शिलाई में बड़ा हादसा, खाई में गिरने से यूपी के इत्र विक्रेता की मौत; पीछे छूटा रोता-बिलखता परिवार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com