प्रयागराज के माघ मेले में बटुकों की पिटाई का फर्जी फोटो शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/fakeph-1769063820888.webpबटुकों की पिटाई का फर्जी फोटो बनाकर किया गया था वायरल। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर चल रहे विवाद के बीच इंटरनेट मीडिया पर बटुकों की पिटाई का फर्जी फोटो बनाकर प्रसारित किया गया है। इसका पुलिस ने खंडन करते फर्जी फोटो शेयर करने के आरोपित मेजा निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके पास से एप्पल का मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर दीपक मुकेश तिवारी मेजा एट इलाहाबाद के नाम से बनाई गई प्रोफाइल के जरिए एक फर्जी फोटो पोस्ट की गई। इसमें पुलिस को बटुक की चोटी खींचते हुए दिखाया गया है, जिसे एआई से बनाया गया था।
इस आधार पर मेजा थाने में मुकदमा लिखा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला-2026 के आयोजन के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही भ्रामक सूचनाओं एवं वीडियो सामग्री पर साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सतत एवं कड़ी निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में आमजनमानस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि प्रयागराज में माघ मेला-2026 जैसे अत्यन्त पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन में फेसबुक प्रोफाइल Deepak Mukesh Tiwari द्वारा AI जनरेटेड तथ्यविहीन, भ्रामक पोस्ट को प्रसारित किया गया है। इस भ्रामक पोस्ट से माघ मेला-2026 की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। साथ ही साथ उसमें दिखाए गए नाकारात्मक चित्रण से समाज में आक्रोश, डर, वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया गया है, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना है, जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बढ़ी मुश्किलें: Magh Mela प्राधिकरण ने थमाया एक और नोटिस, स्थाई प्रतिबंध की चेतावनी
आम जनमानस से अपील
[*]कमिश्नरेट प्रयागराज की पुलिस यह स्पष्ट करती है कि- माघ मेला-2026 से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, अपुष्ट या पुराने वीडियो/सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करे अन्यथा भविष्य में यदि कोई व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया अकाउंट जानबूझकर भ्रामक कंटेंट प्रसारित करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
[*]पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज माघ मेला-2026 आयोजन के संबंध में साइबर सेल तथा साइबर थाना लगातार साइबर स्पेस , सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रख रहा है तथा माघ मेला-2026 से संबंधित किसी भी साइबर अपराध पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
[*]साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें। या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।
Pages:
[1]