क्या आज लौटेगी शेयर बाजार में बढ़त? गिफ्ट निफ्टी में 194 अंकों की तेजी; इन स्टॉक्स पर रखें नजर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/stock-in-news-today-1769048978218.webpआज शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद
नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी ने गुरुवार के सेशन की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की। साढ़े 7 बजे यह 194 बढ़कर 25,369.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। निवेशकों का फोकस ग्लोबल संकेतों पर रहने की संभावना है, खासकर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टैरिफ से जुड़ी टिप्पणियों के बाद एशियाई और अमेरिकी बाजारों में होने वाले डेवलपमेंट्स पर। दिन चढ़ने के साथ करेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव और कमोडिटी की कीमतों में बदलाव भी निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानते हैं आज किन शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
आज तिमाही नतीजे - इंटरग्लोब एविएशन, इंडियन बैंक, DLF, बंधन बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदानी टोटल गैस, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कोफोर्ज, साइएंट, IIFL फाइनेंस, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, एम्फेसिस, प्रीमियर एनर्जीज, रेडिको खेतान, सिंजेन इंटरनेशनल, तानला प्लेटफॉर्म्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, वी-मार्ट रिटेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।
Q3 Results:-
Dr Reddy\“s Laboratories - मुनाफा 14.4% गिरकर ₹1,209.8 करोड़ रहा, जबकि पहले यह ₹1,413.3 करोड़ था। रेवेन्यू 4.4% बढ़कर ₹8,726.8 करोड़ हो गया, जबकि पहले यह ₹8,358.6 करोड़ था।
Eternal - प्रॉफिट 72.9% बढ़कर 59 करोड़ रुपये से 102 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपये से 202% बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये हो गया। दीपिंदर गोयल ने 1 फरवरी से कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Jindal Stainless - मुनाफा 26.6% बढ़कर 828.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 654.8 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 6.2% बढ़कर 10,517.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 9,907.3 करोड़ रुपये था।
Bank of India - मुनाफा 7.5% बढ़कर 2,704.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 2,516.7 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम 6.4% बढ़कर 6,460.7 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 6,070.3 करोड़ रुपये थी।
Bajaj Consumer Care - मुनाफा 83.2% बढ़कर ₹46.4 करोड़ हो गया, जो पहले ₹25.3 करोड़ था। रेवेन्यू 30.6% बढ़कर ₹306 करोड़ हो गया, जो पहले ₹234.4 करोड़ था।
Hindustan Petroleum Corporation - मुनाफा 57.7% बढ़कर 4,011.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 2,543.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 4.1% बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 1.1 लाख करोड़ रुपये था।
Waaree Energies - मुनाफा 115.6% बढ़कर 1,062.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 492.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 118.8% बढ़कर 7,565 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 3,457.3 करोड़ रुपये था।
Anant Raj - मुनाफा 30.8% बढ़कर 144.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 110.3 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 20% बढ़कर 641.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 534.6 करोड़ रुपये था।
PNB Housing Finance - मुनाफा 10.5% बढ़कर 521 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 471.4 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम 12.8% बढ़कर 757 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 671.2 करोड़ रुपये थी।
Gravita India - मुनाफा 25.3% बढ़कर 97.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 77.9 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 2.1% बढ़कर 1,017.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 996.4 करोड़ रुपये था।
KEI Industries - मुनाफा 42.5% बढ़कर ₹234.9 करोड़ हो गया, जो पहले ₹164.8 करोड़ था। रेवेन्यू 19.5% बढ़कर ₹2,954.7 करोड़ हो गया, जो पहले ₹2,472.3 करोड़ था।
Biocon - कंपनी ने माइलान इंक. से बायोकोन बायोलॉजिक्स के बाकी 7.18 करोड़ इक्विटी शेयर $200 मिलियन में खरीदने का काम पूरा कर लिया है।
Lemon Tree Hotels - कंपनी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में लेमन ट्री प्रीमियर के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। 85 कमरों वाली इस होटल प्रॉपर्टी को कंपनी की सब्सिडियरी, कार्नेशन होटल्स मैनेज करेगी।
ये भी पढ़ें - बड़ा खुलासा: तो इन सेक्टरों में पैसा लगा रहे FII, मगर FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और IT से क्यों निकाले हजारों करोड़?
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages:
[1]