Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

गोरखपुर में 22.17 मेगावाट पावर क्षमता के रूफ टॉप सोलर पैनल की मंजूरी, पूर्वोत्तर रेलवे में जगमगा रहे 166 स्टेशन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/solar-1769047121776.webp

दो साल में लगाए गए हैं 2.557 मेगावाट पावर क्षमता के रूफ टाॅप सोलर पैनल। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों, सर्विस बिल्डिंग, रेलवे क्वार्टरों एवं समपार फाटकों पर 22.17 मेगावाट पावर क्षमता का रूफ टाप सोलर पैनल लगाने की मंजूरी मिल गई है। वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 दो वर्ष में 2.557 मेगावाट पावर क्षमता के रूफ टाप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। 19.613 मेगावाट पावर क्षमता के सोलर पैनल लगाने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के 166 स्टेशन सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) से जगमगा रहे हैं। मुख्यालय गोरखपुर समेत लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में कुल 505 स्टेशन हैं। आने वाले दिनों में सभी स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। साथ ही अब रेलवे कालोनियों की खाली भूमि, दफ्तरों और विभागों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर क्षेत्र स्थित रेलवे कालोनियों, विभागों और कार्यालयों के खाली स्थलों पर 568 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 16 स्थल चिह्नित कर ली गई है। 04 करोड़ 35 लाख का बजट मंजूर करने के साथ टेंडर की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।

मुख्य जनसंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ऊर्जा संरक्षण की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। रेलवे के कार्यालय भवनों, विश्रामगृह, स्टेशनों, समपार फाटकों आदि पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर रंगदारी गोलीकांड: युवती और साथी गिरफ्तार, मैनेजर के दोस्त को लगी थी गोली

विद्युत बचत के लिए स्टार रेटेड विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। दिसंबर 2025 तक पूर्वोत्तर रेलवे में रूफ टाप सोलर पैनल की कुल क्षमता 8.22 मेगावाट पावर हो गई है। अप्रैल से दिसम्बर 2025 तक सोलर पैनल से कुल 47.31 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 1.71 करोड़ रुपये रेल राजस्व की बचत हुई है। ऊर्जा संरक्षण में सराहनीय योगदान के लिए ऊर्जा संरक्षण दिवस पर क्षेत्रीय रेलों में पूर्वोत्तर रेलवे को सर्वोच्च
स्थान प्राप्त हो चुका है।

गोरखपुर में इन स्थलों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल
जीएम आफिस, विजिलेंस आफिस, आइजी आफिस, पीसीईई आफिस, पीसीई आफिस, पीसीपीओ आफिस, पीसीएसटीई आफिस, डिप्टी सीईजीए आफिस, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, साउथ डिस्पेंसरी, बीएन आफिस, ट्रेनिंग स्कूल, महिला बैरक, टीसी मेस, नारायणी बैरक और न्यू बैरक।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में 22.17 मेगावाट पावर क्षमता के रूफ टॉप सोलर पैनल की मंजूरी, पूर्वोत्तर रेलवे में जगमगा रहे 166 स्टेशन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com