LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

भीषण जल संकट की ओर दिल्ली! राजधानी कई इलाकों में अगले दो हफ्ते तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति; क्या है बड़ी वजह?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Water-(5)-1769045470372.webp

बाहरी और पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो हफ्ते तक जलापूर्ति रहेगी प्रभावित।



संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। हरियाणा की ओर से पानी की आपूर्ति डायवर्ट करने और दिल्ली ब्रांच नहर से कच्चा पानी नहीं मिलने की वजह से राजधानी के बड़े हिस्से में अगले दो सप्ताह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलापूर्ति डायवर्ट होने के कारण आगामी चार फरवरी तक हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट फेज-1, फेज-2, बवाना, द्वारका और नांगलोई से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की सलाह दी है। बाहरी दिल्ली व पश्चिमी दिल्ली के तीन दर्जन से अधिक इलाकों के अलावा सदर बाजार में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड का कहना है कि हालांकि, स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। जल बोर्ड जल आपूर्ति को युक्तिसंगत बनाने के लिए प्रयासरत है और स्थिति में सुधार होने तक उपरोक्त संयंत्रों से जल उत्पादन में कटौती की जाएगी।

बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया कि दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की सप्लाई के लिए प्रयास किए जा रहे है और स्थिति में सुधार होने तक उपरोक्त प्लांट से पानी का उत्पादन कम किया जाएगा। इसलिए जनता से पानी का समझदारी से इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

हरियाणा सिंचाई एवं जल संरक्षण विभाग (एचआईडी) की ओर से 19 जनवरी को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि 20 जनवरी से चार फरवरी तक सीएलसी से वज़ीराबाद की ओर अधिकतम संभव कच्चे पानी काे डायवर्ट किया गया है और डीएसबी नहर के माध्यम से कोई कच्चा पानी प्राप्त नहीं हुआ है।
इन क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी बाधित

पीतमपुरा, शालीमार बाग, लारेंस रोड, सरस्वती विहार, सैनिक विहार, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, बुध विहार, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, अवंतिका, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, हरि नगर, वेस्ट जोन, कीर्ति नगर, मायापुरी, इंद्रलोक, टोडापुर, रोहिणी सेक्टर-23, रोहिणी सेक्टर-29, किराड़ी, सुल्तानपुर डबास, कुतुबगढ़, कराला, बवाना सेक्टर-7, 11, 17, 18, रोहिणी सेक्टर-19, प्रशांत विहार, मधु विहार, पश्चिम विहार, मायापुरी, जनकपुरी, तिलक नगर, दिल्ली कैंट, पालम, डियर पार्क, महिपालपुर, सागरपुर, बसंत विहार, सदर बाजार आदि क्षेत्र में जलापूर्ति लगभग दो सप्ताह तक प्रभावित रहेगी।
जल टैंकर मंगाना है तो इन नंबर को डायल करें

जल संबंधी समस्याओं, जैसे टैंकरों की मांग आदि के लिए जल बोर्ड ने कुछ हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। जल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नंबर 1916, 011-23527679 व 011-23634469 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में पार्किंग शुल्क पर छात्रों का हंगामा, मुख्य गेट बंद कर की जमकर नारेबाजी
Pages: [1]
View full version: भीषण जल संकट की ओर दिल्ली! राजधानी कई इलाकों में अगले दो हफ्ते तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति; क्या है बड़ी वजह?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com