गाजियाबाद में कर चोरी पर शिकंजा, राज्यकर विभाग ने दो फर्मों से 6.25 करोड़ वसूले
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Tax-(1)-1769043928246.webpदो फर्मों पर छापेमारी कर कर चोरी, गलत आईटीसी क्लेम और लेनदेन छिपाने के मामले का खुलासा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कम टर्नओवर दिखाकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाली फर्मों के खिलाफ राज्यकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में पंजीकृत दो फर्मों पर छापेमारी कर कर चोरी, गलत आईटीसी क्लेम और लेनदेन छिपाने के मामले का खुलासा किया गया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने कुल 6.25 करोड़ रुपये की धनराशि मौके पर वसूल की।
राज्यकर विभाग की विशेष जांच शाखा ने नेहरूनगर स्थित दूषण पावर सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय समेत सोनभद्र, अलीगढ़ और एटा में एक साथ दबिश दी। जांच में पाया गया कि थर्मल पावर प्लांट निर्माण से जुड़ी यह फर्म वर्षों से कम टर्नओवर दिखाकर अस्वीकार्य इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ ले रही थी। प्रारंभिक जांच में 9.28 करोड़ रुपये से अधिक का आईटीसी क्लेम संदिग्ध पाया गया, जिसके सापेक्ष पांच करोड़ रुपये जमा कराए गए।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित अर्बन कंस्ट्रक्टर पर कार्रवाई
दूसरी कार्रवाई राजनगर एक्सटेंशन स्थित अर्बन कंस्ट्रक्टर पर हुई। जांच में सामने आया कि फर्म द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर अग्रिम राशि ली जा रही थी, जबकि सप्लाई शून्य दर्शाई गई। यहां से 1.25 करोड़ रुपये की वसूली की गई। विभाग के अनुसार दस्तावेजों की गहन जांच जारी है और आगे और खुलासे संभव हैं।
यह भी पढ़ें- कफ सीरप तस्करी का खेल 100 करोड़ का निकला, 12 आरोपितों पर चार्जशीट दायर करने की तैयारी
Pages:
[1]