सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड : जब स्पेशल थी तो प्रतापगंज में रुकती थी वैशाली एक्सप्रेस, अब वैल्यू हुआ कम तो नहीं रुकने लगी यहां
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Saharsa-Forbesganj-rail-section-Pratapganj-1769036100223.webpSaharsa-Forbesganj rail section: सुपौल का प्रतापगंज रेलवे स्टेशन।
संवाद सूत्र, प्रतापगंंज (सुपौल)। सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर जब वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के रूप में चलती थी तो प्रतापगंंज रेलवे स्टेशन पर रुकती थी। अब यह इस स्टेशन पर बिना रुके गुजर जाती है लोग ठगा सा महसूस करते हैं। इससे क्षेत्र के हजारों यात्रियों में भारी आक्रोश है। बीते कुछ महीनों से यात्रियों की जीवनरेखा मानी जाने वाली यह ट्रेन अब प्लेटफार्म से गुजरते हुए लोगों को ठगे से देखने पर मजबूर कर रही है। रेलवे द्वारा वैशाली एक्सप्रेस का ठहराव बंद होने से छात्र-छात्राएं, नौकरीपेशा, व्यवसायी और मरीज के साथ-साथ घर से दूर रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
रेलवे ने वैशाली एक्सप्रेस का प्रतापगंज में ठहराव समाप्त कर दिया
लोगों का कहना है कि लंबी दूरी की सुखद यात्रा के लिए रेलवे विभाग दृढ़ संकल्पित है। बावजूद इसके रेलवे की यह मनमानी स्थानीय जनता की जरूरतों की पूरी तरह अनदेखी है। स्थानीय यात्रियों का आरोप है कि प्रतापगंंज स्टेशन पर यात्री संख्या होने के बाद भी ट्रेन का ठहराव बंद करना समझ से परे है। खासकर दिल्ली के रास्ते विभिन्न मार्गों की ओर जाने वाले यात्रियों को कई किलोमीटर दूर अन्य रेलवे स्टेशनों का रुख कर इसी ट्रेन को पकड़ना पड़ रहा है, जिसके कारण समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का बोझ बढ़ गया है।
यात्रियों को हो रहे परेशनी
अब जबकि वैशाली ट्रेन से सुपरफास्ट का दर्जा भी समाप्त हो चुका है।महज एक्सप्रेस ट्रेन बनकर रह गई है। प्रखंड क्षेत्र की बड़ी आबादी सहित पड़ोसी प्रखंड छातापुर, त्रिवेणीगंज व राघोपुर के एक हिस्से के लोगों का नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रतापगंंज ही है। जहां से वे सुगम यात्रा करते आ रहे हैं। लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही बैशाली एक्सप्रेस का ठहराव बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
Pages:
[1]