छत्तीसगढ़ में नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता, बाजार से लेने गए थे सामान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/police-12-1769028369766.webpजेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर बुधवार को नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए। एक महिला को अन्य ग्रामीणों ने बचा लिया। नाव में एक ग्रामीण, दो बच्चे, दो महिला सवार थे। वे साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मोटरबोट के साथ नगर सैनिक का दल रवाना हुआ। भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व व स्वास्थ अमला घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
दान के एवज में बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी: हाई कोर्ट
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की एकल पीठ ने दान और उसके एवज में बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी पर निर्णय सुनाया है। जस्टिस एनके व्यास ने कहा कि दान देने वाले बुजुर्गों ने भले ही अपनी देखभाल की शर्त न रखी हो, लेकिन दान लेने वाले की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बुजुर्ग दंपती की देखभाल करे।
इस जिम्मेदारी का निर्वहन आवश्यक है। कोर्ट ने वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर बुजुर्ग दंपती को उनकी संपत्ति पर पुन: काबिज करने का आदेश देते हुए गिफ्ट डीड को रद कर दिया।
बिलासपुर के कोनी निवासी बुजुर्ग दंपती ने अपनी संपत्ति भतीजे को इस उम्मीद से दी थी कि वह उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा लेकिन उन्हें उनके ही घर से बेदखल कर दिया गया। बुजुर्ग सुरेशमणि तिवारी ने कलेक्टर कोर्ट में इसकी शिकायत की, जहां उनके पक्ष में निर्णय आया। इस आदेश को चुनौती देते हुए भतीजे रामकृष्ण ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Pages:
[1]