आंध्र प्रदेश में हैरान कर देने वाला मामला: बीयर पीने के बाद गले में फंसा खाना, दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/dead-body-1769028202487.webpबीयर पीने के बाद गले में फंसा खाना, दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, बंदावद्दीपल्ली। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की अत्यधिक बीयर पीने के बाद भोजन गले में फंसने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मणि कुमार और 27 वर्षीय पुष्पराज के रूप में की गई है। दोनों 17 जनवरी को अपने चार दोस्तों से मिले और कई घंटे तक बीयर पीते रहे।
रायचोटी के डीएसपी कृष्ण मोहन ने बताया कि उन सभी ने बीयर की 19 कैन खरीदीं और उन्हें दोपहर 3.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच पी लिया, उस दौरान मणि कुमार ने लगभग छह कैन बीयर और पुष्पराज ने लगभग पांच कैन बीयर पी थी।
उन्होंने बताया कि घर लौटते समय कुमार बेहोश हो गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि पुष्पराज की मौत रात करीब 10 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, मणि कुमार ने बीयर पीने से पहले ही नशा कर लिया था और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अत्यधिक शराब के सेवन और भोजन के गले में फंसने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई।
Pages:
[1]