आम लोगों के लिए 3 फरवरी से खुलेगा अमृत उद्यान, पर्यटक शाही बगीचे के सतरंगी फूलों का कर सकेंगे दीदार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Amrit2-1769028151479.webpतीन फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान में लगे सतरंगी फूलों को देख सकेंगे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। फरवरी की गुलाबी ठंड और फूलों की भीनी खुशबू के बीच राजधानी का सबसे खूबसूरत आंगन अमृत उद्यान एक बार फिर आम लोगों के लिए तीन फरवरी से खुलने जा रहा है। राष्ट्रपति भवन स्थित इस शाही बगीचे की रंगत का दीदार करने के लिए अब बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग तीन फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान में लगे सतरंगी फूलों को देख सकेंगे।
यह उद्यान सप्ताह में छह दिन यानी मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा। लोग शाम 5:15 बजे तक ही प्रवेश कर सकते हैं। हर सोमवार को रखरखाव और चार मार्च को होली के उपलक्ष्य में उद्यान बंद रहेगा। खास बात यह है कि इस शाही उद्यान के लिए पर्यटकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यहां से कर सकते हैं टिकट की बुकिंग
वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर बुकिंग कर सकते हैं या सीधे गेट नंबर 35 पर लगे कियोस्क से टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट पर विशेष शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NDMC अब उन्हें भी देगी सरकारी नौकरी जैसी स्वास्थ्य सेवा
Pages:
[1]