deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

नकली पायलट का खेल: 4 साल तक फ्री में दुनिया घूमी, सैकड़ों मुफ्त उड़ानों का लिया लाभ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/arrest-1769028024717.webp

पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने खुद को पायलट बताकर सैकड़ों मुफ्त उड़ानों का लाभ लिया (सांकेतिक तस्वीर)



एपी, होनोलूलू। कनाडाई एयरलाइन के पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने खुद को कमर्शियल पायलट और मौजूदा फ्लाइट अटेंडेंट बताकर अमेरिकी एयरलाइनों से सैकड़ों मुफ्त उड़ानें हासिल कीं। टोरंटो निवासी 33 वर्षीय डलास पोकोर्निक को पिछले अक्टूबर में पनामा में गिरफ्तार किया गया था।

प्रत्यर्पण के बाद मंगलवार को उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। हवाई में अमेरिकी अभियोजकों ने कहा कि यह चार साल तक चलता रहा। अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज ने पोकोर्निक को हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, पोकोर्निक 2017 से 2019 तक टोरंटो स्थित एक एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट थे, फिर उन्होंने उसी एयरलाइन का फर्जी पहचान पत्र बनाकर तीन अन्य एयरलाइनों में पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंटों के लिए आरक्षित टिकट प्राप्त किए।

अमेरिकी अभियोजकों ने मंगलवार को कहा कि पोकोर्निक ने काकपिट में एक अतिरिक्त सीट (\“\“जंप सीट\“\“) पर बैठने का अनुरोध भी किया था, जो आमतौर पर ड्यूटी से छुट्टी पर रहने वाले पायलटों के लिए आरक्षित होती है।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या उन्होंने कभी वास्तव में काकपिट में यात्रा की थी। अमेरिकी अटानी कार्यालय ने इस बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। टोरंटो स्थित एयर कनाडा ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है।
Pages: [1]
View full version: नकली पायलट का खेल: 4 साल तक फ्री में दुनिया घूमी, सैकड़ों मुफ्त उड़ानों का लिया लाभ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com