LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

अंबाला में करोड़ों रुपए के लूट में बड़ी कार्रवाई, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Samastipur-News-(8)-1769026790403.webp

अंबाला में 1.90 करोड़ लूट में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन गिरफ्तार। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। हरियाणा के अंबाला कैंट में रुपये दोगुना करने के नाम पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये लूट मामले में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंबाला पुलिस की टीम ने बिहार एसटीएफ की सहायता से दलसिंहसराय समेत विभिन्न जगहों पर मंगलवार की पूरी रात छापेमारी की। बुधवार की सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल स्थित आवास से पंकज कुमार लाल को उसके दो सहयोगियों के साथ दबोचा गया।
पंजाब के जोशी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी मिस्टर जोशी की ओर से अंबाला कैंट जीआरपी थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि नोट दाेगुना करने और ऋण की राशि पर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 90 लाख रुपए लिए गए। बाद में रकम को डबल दिखाकर झांसा दिया गया और डबल की गई राशि सहित पूरी रकम की लूट कर ली गई। शिकायत पर जीआरपी थाना, अंबाला कैंट में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच के दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी पंकज कुमार लाल सहित अन्य के नाम सामने आए।
दलसिंहसराय में छापेमारी, नकदी, कार और आभूषण जब्त

इसी मामले में अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दलसिंहसराय पहुंची। स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर अजनौल वार्ड संख्या 7 स्थित पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से लगभग 6 लाख रुपए नगद बरामद हुए। साथ ही 20 से 30 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक इनोवा क्रिस्टा कार को भी पुलिस ने जब्त किया। जब्त सामान को हरियाणा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की।
तीन गिरफ्तार, तीन से पूछताछ जारी

गिरफ्तार आरोपियों में अजनौल निवासी कमलदेव लाल के पुत्र एवं भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल, जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार वार्ड संख्या 20 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार तथा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समर्था निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह के पुत्र रजनीश कुमार शामिल हैं।

तीनों को स्थानीय न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस के हवाले किया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अन्य तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें पंजाब के हरिंद्र सिंह, दलसिंहसराय के भटगामा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास के निवासी प्रभात कुमार और अररिया के राहुल कुमार शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस इन सभी से धन के स्रोत, संपर्क नेटवर्क और पूरे गिरोह के संचालन के तौर-तरीकों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल में जुटी

पुलिस को आशंका है कि रुपया दोगुना करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगने का यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जिसके तार हरियाणा, पंजाब, बिहार और अन्य राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं। अंबाला कैंट जीआरपी एसएचओ ने बताया कि बरामद नकदी, जब्त कार और आभूषणों के स्रोत की जांच की जा रही है। साथ ही बैंक खातों, मोबाइल लोकेशन और काल डिटेल के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
Pages: [1]
View full version: अंबाला में करोड़ों रुपए के लूट में बड़ी कार्रवाई, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com