तेलंगाना में 100 कुत्तों को जहर देने का आरोप, मामले में सरपंच समेत तीन पर केस दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/jagran-photo-1769026936074.webpतेलंगाना में 100 कुत्तों को जहर देने का आरोप, मामले में सरपंच समेत तीन पर केस दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में आवारा कुत्तों की कथित हत्याओं का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में हैदराबाद के पास याचारम गांव में करीब 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का आरोप सामने आया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और एक वार्ड सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना छह जनवरी के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग पांच सौ आवारा कुत्तों के मारे जाने की घटनाओं की कड़ी में सामने आई है।
भारतीय आवारा पशु फाउंडेशन से जुड़े एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने याचारम पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि 19 जनवरी को कुत्तों को जहरीले पदार्थ का इंजेक्शन दिया गया।
पुलिस के अनुसार, शिकायत में 100 कुत्तों की मौत का दावा किया गया है, हालांकि प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर अब तक करीब 50 कुत्तों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वास्तविक संख्या और कुत्तों के शवों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस को संदेह है कि कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर में हुए ग्राम पंचायत चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा करने के लिए आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के नाम पर इन कथित हत्याओं को अंजाम दिया।
Pages:
[1]