Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

BHAGLPUR : जिलाधिकारी पहुंचे कहलगांव, विक्रमशिला कटरिया रेल लाइन की भूमि को जाकर देखा, दिए कई निर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/BHAGALPUR-The-District-Magistrate-visited-Kahalgaon-1769025313953.webp

जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने रेल लाइन का किया निरीक्षण



संवाद सूत्र, कहलगांव। भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल कार्यालय में जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने अनुमंडल क्षेत्र में बनने वाली दस बड़ी परियोजना को ससमय पूरा करने के लिए अधिकारियों,अभियंताओं के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। कहा कि समय से पूर्व पूरा करने का प्रयास करें कार्य में तेजी लाएं।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण चंद्र गुप्ता, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के अभियंता मौजूद थे। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने विक्रमशिला कटरिया रेल लाइन में ली जाने वाली नवादा के पास स्थित माधोरामपुर मौजा थाना नंबर 60 के जमीन का निरीक्षण कर जमीन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैयतों को पूर्व सूचना देकर ली जाने वाली जमीन का मापी कराएं। किसानों की भी समस्याओं को सुने। पैतृक जमीन बंटवारा यदि सर्वमान्य है तो मान्य होगा। सरपंच की वंशावली भी मान्य है।बहन की भी हिस्सेदारी होगी। जमीन निरीक्षण के बाद लौटने के क्रम में रास्ते में ई केवायसी कर रहे किसान सलाहकार को रोक कर स्थिति की जानकारी ली और अंचलाधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विक्रमशिला में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के संबंध में कहा कि जमीन अर्जन की प्रक्रिया जारी है। किसानों को जल्द भुगतान होगा।जमीन अर्जन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी।


अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण चंद्र गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का औचक गहन निरीक्षण करते हुए अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा पवन कुमार गुप्ता एवं स्वास्थ्य प्रबंधक गोबिंद उपाध्याय को व्यवस्था में सुधार के लिए कई निर्देश दिए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने शौचालय, पेयजल स्थल, इमरजेंसी कक्ष, वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए पूछा कि सफाई कार्य किनके जिम्मे है तो बताया गया कि जीविका दीदी सफाई करती है।इसके लिए 16 जीविका दीदी तीन शिफ्ट में कार्य करती हैं।अनुमंडल पदाधिकारी ने चकाचक सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिए।कहा कि प्रत्येक दो घंटे में सफाई होनी चाहिए।

शौचालय, यूरिनल में दरवाजा नहीं देख स्वास्थ्य प्रबंधक से पूछा। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि दरवाजा आ गया है। लगाने का काम चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने दवा, रोगियों के इमरजेंसी रजिस्टर, रेफर रजिस्टर को भी देखे।रजिस्टर में खामियां देख सुधार का निर्देश दिए। प्रसव वार्ड में जाकर रजिस्टर की जांच की ।कई सवालों का जवाब ड्यूटी पर तैनात एएनएम नहीं दे सकी।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यदि अंडर वेट गर्भवती महिला आती हैं तो आशा कार्यकर्ता से पूछे।

प्रसव वार्ड में गर्भवती महिला एवं प्रसूता से पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर ड्यूटी पर तैनात तीन ममता कार्यकर्ता से पूछताछ कर फटकार लगाए।प्रसूता को किन किन चीजों से सावधानी बरतनी है।मासूम बच्चों को दूध पिलाने के तरीके की जानकारी अपने समक्ष ममता कार्यकर्ता को देने कहा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा औचक अस्पताल निरीक्षण देख अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।प्रभारी उपाधीक्षक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिए।
Pages: [1]
View full version: BHAGLPUR : जिलाधिकारी पहुंचे कहलगांव, विक्रमशिला कटरिया रेल लाइन की भूमि को जाकर देखा, दिए कई निर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com