deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

फर्जी डिग्री कांड में MP पहुंची राजस्थान पुलिस, भोपाल से लेकर सीहोर तक छापेमारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/police-raid-21563-1769024448952.webp

पुलिस की छापेमारी (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए चल रहे फर्जी डिग्री और मार्कशीट के बड़े खेल को ध्वस्त करने के लिए राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एमपी में STF की तरह की एजेंसी) ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी की टीम ने बुधवार को सीहोर से लेकर भोपाल के गांधीनगर, नर्मदापुरम और अरेरा कालोनी स्थित एक शिक्षण समूह और इसके चेयरमैन सुनील कपूर के ठिकानों पर दबिश दी। घंटों चली इस कार्रवाई से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है।

राजस्थान एसओजी की पांच विशेष टीम भारी पुलिस बल के साथ इस समूह से संबद्ध कॉलेज सत्यसांई, भोपाल के शिक्षण संस्थान के साथ समूह के अधिकारी के निवास पर पहुंची। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और स्टाफ व छात्रों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।

टीम ने मुख्य रूप से परीक्षा सेल और प्रशासनिक ब्लॉक में डेरा डाला। पुलिस उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल दस्तावेजों को खंगाल रही है, जिनके जरिए फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां जारी किए जाने का संदेह है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन के मुकेश तिवारी और अंकित जोशी ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया था। प्रबंधन का कहना था कि राजस्थान से शिक्षा विभाग की टीम केवल दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए आई है।

यह भी पढ़ें- राजगढ़ में पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, शिवपुरी के जंगल में पति की गला घोंटकर हत्या, गड्ढे में दफनाया शव
चेयरमैन सुनील कपूर के निवास पर सर्चिंग

राजस्थान पुलिस की टीम ने इस समूह के चेयरमैन सुनील कपूर के अरेरा कालोनी के दस नंबर स्थित निजी निवास पर भी सर्चिंग की, इसके अलावा उनके सीए पर सर्च की गई। पुलिस ने उनके घर की बारीकी से तलाशी ली और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
2020 में हुई थी बड़ी धांधली

यह पूरी कार्रवाई राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2020 में हुई धांधली की जांच से जुड़ी है। जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने सत्यसांई कालेज व अन्य से जारी डिग्रियां पेश की थीं, जबकि वे कभी पढ़ाई के लिए भोपाल नहीं आए। आरोप है कि संस्थान ने भारीभरकम लेकर बिना परीक्षा और उपस्थिति के बैकडेट (पुरानी तारीखों) में डिग्रियां बांटीं, जिनका उपयोग राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए किया गया। यह फर्जीवाड़ा 2013 से 2022 के बीच का है।
67 डिग्रियां फर्जी मिलीं

सामने आया कि सीहोर-भोपाल रोड पर ग्राम पचामा स्थित श्री सत्यसाईं यूनिवर्सिटी से जारी 67 डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। राजस्थान एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम ने बताया कि यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड की सघन जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां \“बैक डेट\“ में तैयार की गई थीं, ताकि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। चौंकाने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी के आधिकारिक रिकॉर्ड और जांच में मिले दस्तावेजों में भारी विसंगतियां पाई गई हैं।
Pages: [1]
View full version: फर्जी डिग्री कांड में MP पहुंची राजस्थान पुलिस, भोपाल से लेकर सीहोर तक छापेमारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com