cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

भागलपुर : मैं जेलर हूं, तुरंत औकात दिखा दूंगा, बस ड्राइवर को पीटा, 35 सौ रुपये छीने, मोबाइल से फोटो Delete कर दिया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bhagalpur-I-am-the-jailer-I-beat-up-the-bus-driver-1769023469610.webp

भागलपुर तिलकामांझी चौक के पास प्रदर्शन करते वाहन चालक



जागरण संवाददाता, भागलपुर। सरकारी बस चालक के साथ कथित मारपीट के विरोध में बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में जमकर हंगामा हुआ। घटना से आक्रोशित राज्य भर से पहुंचे सौ से अधिक चालकों ने पुलिस कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि बस चालक के साथ खुलेआम मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

घटना के विरोध में बुधवार को चालक पहले बरारी थाना पहुंचे, वहां से तिलकामांझी थाना भेजा गया, लेकिन निराशा हाथ लगी। इसके बाद बार-बार घूमने को लेकर शाम को आक्रोशित चालकों ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ को जाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। इसके बाद सभी चालक यातायात पुलिस थाना पहुंचे।

[*]मंगलवार को हुई थी ज़वारीपुर मोड के पास हुई थी घटना, चालक से पैसे भी लिए और मारपीट भी की
[*]बुधवार को शिकायत करने आए 100 से अधिक चालकों को लगवाए गए दो थानों के चक्कर
[*]नहीं बनी बात तो चालक संघ ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ किया जाम
[*]विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाम की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी ने संभाला मोर्चा
[*]फिर ट्रैफिक थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी



पीड़ित चालक संजय कुमार ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि मंगलवार को वह तिलकामांझी डिपो से सुबह 10:00 बजे पूर्णिया जाने के लिए बस लेकर निकले थे। महिंद्रा शोरूम के पास कार नंबर BR 01 AS 9661 ने बस में पीछे से बाईं ओर टक्कर मार दी। जब वह बस से उतरे तो कार चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खुद को जेलर बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।

किसी तरह वहां से निकलने के बाद जीरोमाइल के पास पुलिस वर्दी में बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। वहीं चालक का आरोप है कि वीडियो बनाने पर उसे जबरन ई-रिक्शा में बैठाकर कैंप जेल ले जाया गया, जहां दोबारा मारपीट की गई और कार की मरम्मत के नाम पर 3500 रुपये वसूले गए। मोबाइल से वीडियो भी जबरन डिलीट करा दिया गया।
कार चालक सहित तीन अज्ञात पर हुई प्राथमिकी

ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि चालक संघ की मांग पर यातायात थाना में एक कार चालक सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है। साथ ही पीड़ित ने घटना का पेन ड्राइव भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर : मैं जेलर हूं, तुरंत औकात दिखा दूंगा, बस ड्राइवर को पीटा, 35 सौ रुपये छीने, मोबाइल से फोटो Delete कर दिया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com