वसंत कुंज में 62 वर्षीय महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान, CCTV में कैद घटना; पड़ोसी सकते में
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/suicide-1769022239967.webpवसंत कुंज स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के इसी भवन की आठवीं मंजिल से कूदकर बुजुर्ग महिला चित्रा कपूर ने की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत कुंज साउथ स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में बुधवार को एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में भवन की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य तीसरे तल पर स्थित फ्लैट में मौजूद थे। गिरने की आवाज सुनकर जब परिजन बाहर आए तो देखा सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। आसपास खून ही खून बिखरा था। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतका की पहचान चित्रा कपूर के रूप में हुई है। पुलिस ने क्राइम व एफएसएल की टीमों को मौके पर बुलाकर जांच की और सभी जरूरी सुराग जुटाए।
आठवीं मंजिल पर जाती हुईं दिखाई दी
पुलिस मौके पर पहुंची तो छानबीन में पता चला कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे और सो रहे थे। इसी दौरान पीड़िता सीसीटीवी फुटेज में तीसरे मंजिल पर स्थित फ्लैट से निकलकर आठवीं मंजिल पर जाती हुईं दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने ऊपर जाकर वहां से छलांग लगा दी। वहां से बुजुर्ग महिला के नीचे गिरते ही काफी तेज आवाज हुई और परिजनों समेत सोसाइटी के लोगों ने आकर बाहर देखा तो महिला का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त (फट) हो चुका था। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर
सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने क्राइम व एफएसएल की टीमों को बुलाकर मौके की जांच की। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया है कि मौके से जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज में से एक में महिला खुद आठवीं मंजिल से कूदती दिखाई दी है। मामले में अब तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। आत्महत्या की धारा में मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
सुसाइड नोट बरामद नहीं
मामले में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की जांच के अलावा महिला की सीडीआर इत्यादि की जानकारी भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा परिजनों से पूछताछ करके पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल महिला के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिलनसार चित्रा की मौत से सकते में पड़ोसी
पुलिस के मुताबिक चित्रा कपूर परिवार के साथ वसंत कुंज डी-छह स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में आठ मंजिला इमारत में तीसरे तल पर रहती थीं। वह सोसायटी के आरडब्ल्यूए की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। अभी वह केवल गृहणी थीं। सरस्वती व नर्मदा अपार्टमेंट का एक ही आरडब्ल्यूए है। अध्यक्ष विक्रम गहलोत ने बताया कि वह काफी मिलनसार, आध्यात्मिक व अच्छे स्वभाव की महिला थीं। आसपास के लोग उनकी आत्महत्या की बात सुनकर हैरान हैं।
पुलिस को सुबह मिली थी सूचना
पुलिस ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाली रीमा व अनीता महिलाओं ने उनकी मौत को व्यक्तिगत नुकसान बताया है। मृतका के परिवार में पति अजय कपूर, बेटा व एक बेटी है। पति का निजी कारोबार है और बेटा उसमें पिता की मदद करता है। बेटी की शादी हो चुकी है और कुछ दिनों पहले ही वह अपने मायके आयी थी। मृतका की बेटी को एक सप्ताह पहले एक बेटी हुई और वो नानी बनी थीं। बुधवार सुबह करीब 8:49 बजे पुलिस को उनके आत्महत्या की सूचना मिली।
Pages:
[1]