cy520520 Publish time Yesterday 23:56

IND vs NZ 1st T20I: जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा टीम का बचाव, बताया किस डिपार्टमेंट में कर रहे सुधार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Captain-Suryakumar-Yadav-1769020166673.webp

भारतीय टीम ने जीता मुकाबला।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 48 रन से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे। अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान भारतीय सलामी बल्‍लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्‍के लगाए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक की तारीफ की। इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि कहां सुधार करने की जरूरत है।
खराब शुरुआत के बाद की वापसी

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि जब हम इतने रन बना लेते हैं तो हमेशा अच्छा होता है। अगर बोर्ड पर थोड़ी ओस हो तो यह पॉजिटिव है। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की। पावरप्ले में दबाव में आने के बाद भी, हम 25-2 पर थे। फिर हमने 15वें ओवर तक मैच को अपने पक्ष में रखा। उसके बाद हमने सभी बल्लेबाजों को रोक नहीं पाया।“
8 बल्‍लेबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम

आठ बल्लेबाज और तीन स्ट्राइक गेंदबाजों को लेकर स्‍काई ने कहा, “यह अच्छा लग रहा है। एक टीम के रूप में यह मेरे लिए काम कर रहा है। अगर यह काम कर रहा है, तो इसे जारी रखना चाहिए। अपनी बल्लेबाजी पर सूर्या ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो मुझे अच्छा महसूस हुआ। मेरे लिए बल्लेबाजी करने का यह बिल्कुल सही समय था। दबाव वाली अच्छी स्थिति थी। मैं ऐसी ही कंडीशन में बल्लेबाजी करता रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा, मैं नेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। बस कुछ गेंदों का अभ्यास करने और मेरी तरह बल्लेबाजी करने में थोड़ा समय लगता है। इससे मेरी पहचान नहीं बदलती।“
अच्छी तरह से प्रैक्टिस की

सूर्या ने अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर कहा, “पिछले 2-3 हफ्तों में मैंने उनकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस की है। नेट सेशन के दौरान भी मैं इसी तरह अभ्यास करता हूं। कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं। इसलिए मैं अच्छा महसूस कर रहा था।“ फील्डिंग के बारे में भारतीय कप्‍तान ने कहा, “मैं अपने फील्डरों का साथ दे रहा हूं। हम इस एक विभाग में लगातार सुधार कर रहे हैं। हम हमेशा मैदान पर उतरते समय सुधार करने की कोशिश करते हैं। इसलिए प्‍लेयर्स के प्रयास से मैं बहुत खुश हूं।“
अभिषेक शर्मा की तारीफ की

अभिषेक के बारे में सूर्या ने कहा, “जिस तरह से वह तैयारी करता है, यह सिर्फ मैचों में उसकी बल्लेबाजी ही नहीं है, बल्कि जिस तरह से वह खुद को तैयार करता है, जिस तरह से वह खुद को संभालता है, जब वह होटल में होता है, टीम बस में होता है। मुझे लगता है कि ये सभी छोटी-छोटी बातें मैदान पर झलकती हैं और वह इसका फल भोग रहा है।“

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा के बाद रिंकू सिंह ने की कीवियों की कुटाई, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: रिंकू सिंह को प्‍लेइंग 11 में मिला मौका, कुलदीप का कटा पत्‍ता; इन 11 प्‍लेयर्स के साथ उतरी भारतीय टीम
Pages: [1]
View full version: IND vs NZ 1st T20I: जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा टीम का बचाव, बताया किस डिपार्टमेंट में कर रहे सुधार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com