Chikheang Publish time Yesterday 22:27

आनलाइन प्रेम ने बिखेर दी परिवार की खुशियां, शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा ले गया बुलंदशहर का ‘माजिद’

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Unnao-Love-Affair-1769016133881.webp



जागरण संवाददाता, उन्नाव। इंटरनेट पर बातचीत का सिलसिला प्रेम में बदला तो एक गृहस्थी पूरी तरह से बिखर गई। शादी के चार साल बाद महिला इंटरनेट के जरिए दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आई तो रिश्तों की अहमियत भुला दो साल के मासूम को साथ लेकर प्रेमी के साथ चली गई। दो साल के मासूम के साथ बुलंदशहर में रहने वाले प्रेमी के साथ चली गई। पुलिस के मदद न करने पर पीड़ित पति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से आपबीती बताई। उनके निर्देश पर प्रेमी माजिद व पत्नी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।


सदर क्षेत्र के मगरवारा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में गंगाघाट क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी इंटरनेट मीडिया के जरिए बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र के बैरगांव निवासी माजिद से बात करने लगी। जब उसे इसकी भनक लगी तो विरोध किया। इस पर पत्नी ने कीटनाशक खाकर जान देने व परिवार को झूठे मुकदमे फंसा देने की धमकी दी।

उसके माता-पिता को जब इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी बेटी से कोई संबंध न रखने की बात कह पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित युवक ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को वह नाइट ड्यूटी कर घर पहुंचा और सो गया। इसी बीच पत्नी घर में रखे 13 हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर दो साल के बेटे को साथ लेकर चली गई। जब उसके प्रेमी माजिद को फोन कर पूछा तो गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। उसने पत्नी को भूल जाने की बात कही।

पीड़ित ने आशंका जताई कि आरोपित माजिद उसकी पत्नी व मासूम बेटे की हत्या कर सकता है। सदर कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: आनलाइन प्रेम ने बिखेर दी परिवार की खुशियां, शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा ले गया बुलंदशहर का ‘माजिद’

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com