15 लाख की लूट या कुछ और? पुलिस की एक छोटी सी खोज और घर वालों के बदलते बयानों ने खोल दी पोल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/C-342-1-MBD1032-441308-1769013601590.webpघर में फैला सामान
जागरण संवाददाता, अमरोहा। देहात थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ी जट में ब्लाक कर्मी के घर लूट की सूचना से सनसनी फैल गई। लेकिन पुलिस जांच में मामला चोरी का निकला। स्वजन की ओर से लूट का शोर मचाने के बाद जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो बयान बदलते चले गए। फोरेंसिक जांच के दौरान कुछ जेवर घर में ही मिलने से पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।
गांव मोढ़ी जट निवासी इब्बन अली अमरोहा ब्लाक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका मकान छोटे भाई अलीशेर के मकान से सटा हुआ है, दोनों घरों की छत आपस में मिली हुई है और पीछे जंगल है। मंगलवार रात इब्बन अली पत्नी महरूना के साथ एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में उनका बड़ा बेटा राशिद अपनी पत्नी सानिया के साथ था, जबकि तीसरे कमरे में साजिद और नाजिम सो रहे थे।
आरोप है कि रात करीब दो बजे चोर छत के सहारे घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखी 70 हजार रुपये की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात समेत लगभग 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। रात करीब तीन बजे घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने शोर मचाया और लूट की सूचना डायल-112 पर दी। मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंच गए।
स्वजन ने पुलिस को बताया कि पांच नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर इब्बन अली और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और आवाज लगवाकर दूसरे कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद बदमाशों ने लूटपाट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हालांकि तीसरे कमरे में सो रहे दोनों बेटों को बदमाशों की ओर से नहीं जगाया गया, जिससे पुलिस को शुरुआत से ही संदेह हुआ।
बुधवार सुबह सीओ अवधभान भदौरिया, एसओजी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कान का कुंडल घर में ही पड़ा मिला। इसके बाद स्वजन से अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें बयान मेल नहीं खा सके। अंत में स्वजन ने लूट के बजाय चोरी की घटना होना स्वीकार किया।
गांव मोढ़ी जट में चोरी की घटना हुई है। स्वजन ने पहले लूट की सूचना दी थी, लेकिन जांच में स्थिति स्पष्ट हो गई। अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- अमित कुमार आनंद, एसपी।
यह भी पढ़ें- अमरोहा के बिजौरा मेले में जमकर चले लात-घूंसे, महिलाओं के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
Pages:
[1]