cy520520 Publish time Yesterday 21:57

पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ परिवहन निगम का कार्यालय सहायक, एंटी करप्‍शन टीम ने की कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/bribe-arrest-1769013285118.webp

एंटी करप्शन की गिरफ्त में सड़क परिवहन निगम का कर्मचारी नीरज। साभार- एंटी करप्शन



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सड़क परिवहन निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने कार्यालय सहायक नीरज कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बलिया के चचया थाना क्षेत्र स्थित भंडारी गांव निवासी आरोपित नीरज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने उसे निलंबित भी कर दिया है। अभियुक्त को गुरुवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।


मीरजापुर के कोतवाली नगर के स्टेशन रोड भीम सिंह गली निवासी मनीष कुमार सोनकर को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से मीरजापुर बस अड्डे पर किराना दुकान संचालित करने के लिए ठेका मिला था। एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2024 तक दुकान चलाने के लिए उसने 28 हजार 800 रुपये प्रतिभूति के रूप में जमा किया था।

ठेका समाप्त होने के बाद उसने प्रतिभूति रकम वापस मांगी तो सड़क परिवहन निगम प्रयागराज के कार्यालय सहायक नीरज कुमार ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। तब उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) कार्यालय में जाकर शिकायत की। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए।

इसी आधार पर बुधवार को एंटी करप्शन इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कार्यालय के स्थापना कक्ष के पास से नीरज को पांच हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। एंटी करप्शन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि नीरज के विरुद्ध कैंट थाने में मुकदमा लिखा गया है। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोपित कर्मी नीरज को निलंबित कर दिया गया है।
रिश्वत मांगने पर करें शिकायत

एंटी करप्शन के अधिकारी का कहना है कि अगर कोई अराजपत्रित सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल 9454402490 या 9454402484 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ परिवहन निगम का कार्यालय सहायक, एंटी करप्‍शन टीम ने की कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com