LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

नवगछिया-भागलपुर फोरलेन: जीरोमाइल पर फ्लाईओवर रद, सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी; कनेक्टिविटी होगी बेहतर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Four-Lane-1769010660616.webp

जीरोमाइल के पास अब नहीं बनेगा समानांतर फ्लाईओवर (AI Generated Image)



जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाले फोरलेन सड़क के डीपीआर में कुछ संशोधन किया गया है। जिसमें अब जीरोमाइल के पास एक और समानांतर फ्लाईओवर नहीं बनेगा। फ्लाईओवर के स्थान पर अब सिर्फ सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। 22 मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी।

वहीं, नौ करोड़ की राशि से महादेवपुर घाट से फोरलेन पुल तक 900 मीटर बांध बनेगा। बांध के बनने से सड़क को नुकसान नहीं पहुंचने के साथ ही बाढ़ में गांवों को भी बचाया जा सकेगा।

जीरोमाइल चौक पर दूसरा फ्लाईओवर नहीं बनेगा। नवगछिया से शुरू होने वाले एनएच में जाह्नवी चौक से 53 मीटर अप्रोच रोड बनेगी। 18 मीटर ऊंची बनने वाली अप्रोच रोड फोरलेन सेतु से मिलेगी। भागलपुर की तरफ भी अप्रोच रोड को ऊंचा किया जाएगा।

वहीं, विक्रमशिला सेतु की अप्रोच दो और नए सेतु की अप्रोच रोड फोरलेन की होगी। यानी जीरोमाइल से जाह्नवी चौक तक सिक्स लेन की सड़क लोगों को मिलेगी। पिछले साल शहर आए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार ने भी सेतु के अप्रोच रोड की जानकारी मंत्रालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और डीएम से ली थी।

नवगछिया से भागलपुर तक एनएच 131बी को फोरलेन किया जाना है। ड्रोन सर्वे के बाद डीपीआर बनी। दो चरणों में एनएच 131बी का काम होगा। जीरोमाइल चौक की सर्विस रोड को दोनों तरफ 2-2 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अभी सर्विस रोड 5.5 मीटर की है। रोड चौड़ा करने से फ्लाईओवर नहीं बनाना होगा। जिससे परियोजना की लागत कम होगी। साथ ही यातायात के लिए बेहतर रोड मिलेगी।

एनएच के अभियंता ने बताया कि नवगछिया जीरोमाइल से जाह्नवी चौक तक 9 किलोमीटर की अनुमानित लागत 295 करोड़ और बरारी बाईपास मोड़ से चौधरीडीह तक 4.5 किलोमीटर की अनुमानित लागत 111 करोड़ रुपये है। एनएच के अधिकारियों के अनुसार जीरोमाइल के पास फ्लाईओवर को छोड़ फोरलेन सड़क में गोपालपुर के पास भी एक और रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा।

आरओबी की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी। बाईपास में सेंट टेरेसा स्कूल व हवाई अड्डा के पास व्हीकल अंडरपास के अलावा दो छोटे ब्रिज का भी होगा निर्माण। जाह्नवी चौक और तेतरी के पास भी बनना है व्हीकल अंडरपास बनना है।

भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनने से इस पर न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। इस फोरलेन का जुड़ाव नवगछिया साइड में एनएच-33 और भागलपुर तरफ मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीन फील्ड सहित हंसडीहा फोरलेन से होगा।इसका उपयोग समानांतर फोरलेन पुल के लिए भी हो सकेगा।
Pages: [1]
View full version: नवगछिया-भागलपुर फोरलेन: जीरोमाइल पर फ्लाईओवर रद, सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी; कनेक्टिविटी होगी बेहतर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com