बिहार में जिलों का कमाल, वेतन भुगतान के डेटा में रिटायर्ड और मृत शिक्षक भी शामिल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Bihar-Teacher-Salary-1769006762346.webpवेतन भुगतान के डेटा में रिटायर्ड और मृत शिक्षक भी शामिल
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी पोर्टल पर अपलोड आंकड़े में सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ-साथ मृत अध्यापकों के नाम शामिल कर दिया गया है। यह लापरवाही जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़े में सामने आई है।
बुधवार को शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने गुरुवार तक ऐसे आंकड़े को पोर्टल से हटाने का आदेश दिया।
साथ ही, इस तरह की लापरवाही करने वाले जिलों के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।
उन्होंने सप्ताह भर के अंदर छूटे हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि 99 प्रतिशत शिक्षकों और कर्मियों का वेतन भुगतान हो गया है। समीक्षा में पाया गया कि दरभंगा में 97, वैशाली में 98 और समस्तीपुर में 98 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान हुआ है।
वेतन भुगतान प्राप्त नहीं करने वालें शिक्षकों के आंकड़ों में सेवानिवृत और त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों के साथ ही मृत शिक्षकों और कर्मियों के भी आंकड़े शामिल कर लिया गया है। ऐसे सभी शिक्षकों और कर्मियों का आंकड़े को पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची को मुख्यालय स्तर से गूगल ड्राइव पर अपलोड किया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिक्षक के नाम के समक्ष वेतन भुगतान नहीं होने के कारण को दो दिनों के अंदर अद्यतन कर जिला की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।
Pages:
[1]