cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

रेल यात्रियों को मिली सौगात, रांची-नई दिल्ली गरीब रथ और सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Garib-Rath-1769006443872.webp

रांची-नई दिल्ली गरीब रथ और सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज



जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रांची-नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12877/12878) को सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के मोहम्मदगंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 23 जनवरी से लागू होगा।

रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस मोहम्मदगंज स्टेशन पर रात 22:49 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 22:51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

वहीं, वापसी दिशा में गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस तड़के 03:36 बजे मोहम्मदगंज स्टेशन पहुंचेगी और 03:38 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।

इस प्रायोगिक ठहराव से मोहम्मदगंज एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें रांची और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के लिए यात्रा करने में अधिक सहूलियत होगी।
धुलियान गंगा स्टेशन पर सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले धुलियान गंगा स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163/13164 सियालदह-सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 23 जनवरी से प्रभावी होगा।

सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस धुलियान गंगा स्टेशन पर सुबह 03:02 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 03:04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी दिशा में सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रात 23:33 बजे स्टेशन पहुंचेगी और 23:35 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।

इस प्रायोगिक ठहराव से धुलियान गंगा तथा आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर कोलकाता और सहरसा जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा अब अधिक सुगम होगी। स्थानीय स्तर पर लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
Pages: [1]
View full version: रेल यात्रियों को मिली सौगात, रांची-नई दिल्ली गरीब रथ और सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com