रक्सौल एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में तेजी, मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Raxaul-Airport-1769001616685.webpरक्सौल एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में तेजी, मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू (AI Generated Image)
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल स्थित एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के मुआवजा भुगतान कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रशासन ने ठोस पहल शुरू कर दी है।
अनुमंडल प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के अंतर्गत रक्सौल एयरपोर्ट परियोजना से जुड़ी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है तथा भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
परियोजना की वर्तमान स्थिति के अनुसार ओएलएस (ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस) सर्वेक्षण में चिह्नित बाधाओं को हटाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से आवश्यक अनुरोध किया जा चुका है। इसके साथ ही चिह्नित ऑब्स्टेकल के स्वामित्व की पहचान की प्रक्रिया भी की जा रही है।
भूमि अधिग्रहण हेतु अधिघोषणा के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त आपत्तियों का विधिवत निराकरण कर लिया गया है। अवार्ड की घोषणा हो चुकी है तथा संबंधित रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए नोटिस निर्गत किए जा रहे हैं।
आपत्तियों के आधार पर जहां आवश्यक हुआ है, वहां सुधारात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। वर्तमान में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया प्रगति पर है।
रक्सौल एयरपोर्ट परियोजना पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। परियोजना के पूर्ण होने से रक्सौल को हवाई संपर्क प्राप्त होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन एवं समग्र क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Pages:
[1]