IND vs NZ 1st T20I: रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में मिला मौका, कुलदीप का कटा पत्ता; इन 11 प्लेयर्स के साथ उतरी भारतीय टीम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Kuldeep-Yadav-(7)-1769001516643.webpकुलदीप को नहीं मिला मौका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आज से आगाज हो गया है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों टीम इस सीरीज से टी20 विश्व कप 2026 की रिहर्सल शुरू कर रही है।
भारत की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका मिला है। वहीं कुलदीप यादव बेंच पर बैठे नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप के रूप में 3 स्पिनर्स को मौका दे सकती है। हालांकि, 5 नंबर पर प्रॉपर बल्लेबाज को जगह दी गई है। ऐसे में हार्दिक पांड्या 6 नंबर पर उतर सकते हैं। श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई भी प्लेइंग 11 से बाहर हैं।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
Pages:
[1]