Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

रामपुर हाईवे पर दिल्ली से सीतापुर जा रही बस लूटने का प्रयास, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/UP-Police-news-(2)-1768995485041.webp



जागरण संवाददाता, रामपुर। दिल्ली से सीतापुर जा रही प्राइवेट बस को मिलक कोतवाली क्षेत्र में दो कारों से आए बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। तमंचा दिखाकर चालक को बस रोकने के लिए धमकाया, लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को नहीं रोका और दौड़ाते रहे। बाद में बस को बरेली की सीमा में लभारी चौकी पर जाकर रोका और पुलिस को सूचना दी।

घटना मिलक की होने के कारण बाद में बस चालक ने यहां तहरीर दी। उनकी तहरीर पर चार के खिलाफ मिलक कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें तीन लोग नामजद हैं और सभी नामजद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं।

यह है पूरा मामला

घटना 18 जनवरी की है। एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी। बस को सीतापुर जिले की विस्वा तहसील के ग्राम टेडवा निवासी मैराज खान चला रहे थे।

रात्रि लगभग 12.30 बजे मिलक हाईवे पर देवोत्तम अस्पताल के पास इको और स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को रुकवाने का प्रयास किया। उनके हाथ में तमंचा देख चालक ने बस नहीं रोकी। बदमाशों ने चालक पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे बस के शीशे भी टूट गए। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी और दौड़ाते रहे।

बस को बरेली जनपद की सीमा पर स्थित लाभारी पुलिस चौकी पर ले जाकर रोका और सूचना पुलिस को दी। पीछा कर रहे बदमाश वापस लौट गए। बाद में चालक ने मिलक कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी।

मिलक कोतवाली प्रभारी पुष्कर सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर ठेकेदार फकरू चौधरी, नदीम उर्फ नेता और जुबेर चौधरी के खिलाफ लूट के प्रयास की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दूसरा पक्ष भी बसों का संचालन करता है।

प्रथम दृष्टया सवारी बैठाने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। मुकदमे की जांच चल रही है। जांच में वास्तविकता सामने आएगी।
Pages: [1]
View full version: रामपुर हाईवे पर दिल्ली से सीतापुर जा रही बस लूटने का प्रयास, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com