cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

SSC CHSL Result Tier 1: एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, केवल 4 स्टेप्स में नतीजे कर पाएंगे चेक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/SSC-CHSL-Result-Tier-1-1768995163359.webp

SSC CHSL result expected soon



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) भर्ती 2025 टियर 1 एग्जाम 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे अपनी आगे की तैयारियों को तेज कर सकें। इन सभी अभ्यर्थियों को बता दें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (UPSC) द्वारा रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
ऑनलाइन माध्यम से घोषित होगा परिणाम

एसएससी की ओर से रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम नहीं भेजा जायेगा। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एक्टिव होगा।
इन 4 स्टेप्स में रिजल्ट कर सकेंगे चेक

[*]स्टेप 1: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
[*]स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
[*]स्टेप 3: इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
[*]स्टेप 4: अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/ssc-chsl-result-1768995262243.jpg
संभावित कटऑफ

नतीजे जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से कटऑफ भी जारी किया जायेगा। कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अलग अलग जारी होगा। जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही टियर 2 एग्जाम के लिए सफल माने जायेंगे। पिछले वर्ष कटऑफ अनरिजर्व (UR) का 157.36168, एससी का 139.68408, एसटी का 129.44568, ओबीसी का 156.61665, EWS का 150.51731, ESM का 78.23008,OH का 124.70219, HH का 81.06810, VH का 123.78593, PwD और अन्य का 72.53530 दर्ज किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ष भी इसके आसपास ही कटऑफ रह सकता है।
इस भर्ती के माध्यम से 3131 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- India Post GDS Vacancy 2026: ग्रामीण डाक सेवक पदों पर 10th पास कर पाएंगे अप्लाई, बिना परीक्षा-इंटरव्यू के होगा चयन
Pages: [1]
View full version: SSC CHSL Result Tier 1: एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, केवल 4 स्टेप्स में नतीजे कर पाएंगे चेक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com