deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Sonamarg Viral Video: हरियाणवी गाने पर हुक्का लहराते, बिना शर्ट के नाचते युवकों का वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर लताड़ा

Sonamarg Viral Video: बर्फ से ढके सोनमर्ग के खूबसूरत नजारों के बीच हुक्का लहराते और बिना शर्ट पहने हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हरियाणवी गीत \“जाट का छोरा\“ पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने के बाद से पूरे कश्मीर में नाराजगी देखने को मिल रही है।



सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए इस वीडियो की राजनीतिक नेताओं और नागरिक समाज ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस कृत्य को उकसाने वाला, असंवेदनशील और स्थानीय भावनाओं और सांस्कृतिक मानदंडों का अपमान बताया है।



बता दें कि यह वीडियो सोनमर्ग का है और इसे पिछले सप्ताह के दौरान रिकॉर्ड किया गया था।




संबंधित खबरें
हादसा नहीं हत्या! सहयोगी ने ही जिंदा जला दी ब्रांच मैनेजर, LIC ऑफिस में लगी आग पर हुआ बड़ा खुलासा अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 3:27 PM
Viral Video: \“जो अधिकारी मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा...\“; उत्तराखंड BJP विधायक का विवादित बयान, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 3:04 PM
फैट कम करना पड़ा भारी, कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख खाया ‘बोरेक्स’, गई जान अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 2:18 PM

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने किया पोस्ट







रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भारतीय सैनिकों और नागरिकों ने कश्मीर में शांति लाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। कश्मीर इन असभ्य और घटिया परवरिश वाले मूर्खों के बिना निश्चित रूप से अधिक सुंदर है। जय हिंद।“



राजनेता इमरान रजा अंसारी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “सोनमर्ग से जो कुछ सामने आया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। कश्मीर ने हमेशा पर्यटकों का खुले दिल से, गर्मजोशी और सम्मान के साथ स्वागत किया है। लेकिन \“मस्ती\“ के नाम पर की गई गुंडागर्दी - सड़कों पर बिना शर्ट के नाचना, यातायात रोकना, राहगीरों को परेशान करना और परिवारों की शांति भंग करना- बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और न ही किया जाएगा।“



X पर एक यूजर्स ने लिखा, “नागरिक समझ का नामोनिशान नहीं। हरियाणा के पुरुष कश्मीर में अधनंगे होकर नाच रहे हैं, हुक्का लहरा रहे हैं और तेज आवाज में संगीत बजा रहे हैं, जिससे एक शांत जगह सर्कस में बदल गई है।



दूसरे यूजर ने लिखा, “वे भूल जाते हैं कि महिलाएं, परिवार, बुजुर्ग और समझदार लोग भी ऐसी जगहों पर शांति और आराम के लिए आते हैं - शोर, डर और अराजकता के लिए नहीं।



एक अन्य यूजर ने X पर लिखा, “यह न तो संस्कृति है और न ही गौरव - यह तो सरासर सार्वजनिक दुर्व्यवहार है। पर्यटन स्थल निजी खेल के मैदान नहीं हैं; वे संवेदनशील क्षेत्र और प्राकृतिक सौंदर्य के खजाने हैं।“



यह भी पढ़ें: फैट कम करना पड़ा भारी, कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख खाया ‘बोरेक्स’, गई जान
Pages: [1]
View full version: Sonamarg Viral Video: हरियाणवी गाने पर हुक्का लहराते, बिना शर्ट के नाचते युवकों का वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर लताड़ा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com