deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

शेयर बाजार में गिरावट एक मौका है, बजट से पहले आएगी तेजी, एक्सपर्ट से समझें कौन-से शेयर व फंड में लगाएं पैसा?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/SHARE-SOARS-1768981290954.webp

2 दिन में Nifty और Sensex 2 फीसदी से ज्यादा टूटे।



नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market Fall) में जारी गिरावट और भारी नुकसान से करोड़ों निवेशक परेशान हैं। दो दिन के अंदर 15 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ हो चुका है। ऐसे में आम निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि क्या मार्केट में गिरावट और गहराएगी, क्या शेयरों में खरीदी करनी चाहिए और म्यूचुअल फंड में पैसा डालना चाहिए।

आम निवेशक की इस चिंता को लेकर जागरण बिजनेस ने मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और वेल्थ मैनेजर अभिषेक भट्ट से खास बात की है। इन दोनों मार्केट एनालिस्ट ने मार्केट में जारी मौजूदा हालात और निवेश को लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स को अहम सुझाव दिए हैं।
क्या Nifty में आएगा उछाल?

21 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स टूटकर 25000 के नीचे चला गया और इसने 200 DMA(डेली मूवमिंग एवरेज) को तोड़ दिया। हालांकि, निचले स्तर से अब निफ्टी 200 प्वांइट ऊपर आ गया है। इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि दो दिन की तगड़ी गिरावट के बाद बाजार ओवरसॉल्ड हो चुका है और यहां से एक अच्छे उछाल की संभावना बनती है। अगर ग्रीनलैंड के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कोई पॉजिटिव बयान आता है तो मार्केट में तेजी और बढ़ सकती है।
कौन-से शेयर और म्यूचुअल फंड खरीदें?

वैल्थ मैनेजर, अभिषेक भट्ट ने कहा है कि बाजार में यह गिरावट एक पैनिक सेलिंग है, और अक्सर कुछ खास वजह के चलते ऐसा देखने को मिलता है। ऐसे में इस गिरावट से डरने के बजाय यहां चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के मौके ढूंढने चाहिए। उन्होंने कहा, आम बजट आने वाला है इसलिए प्री बजट से पहले खरीदारी करनी चाहिए। सरकार रेलवे, इंफ्रा और डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा देने की तैयारी में है इसलिए इन सेक्टर से संबंधित शेयरों में पैसा लगाना चाहिए।

अभिषेक भट्ट की मानें तो भारतीय शेयर बाजार को लेकर दुनिया का नजरिया पॉजिटिव है। क्योंकि, हाल ही में IMF ने भारत का जीडीपी अनुमान बढ़ाया है। वहीं, यूरोपियन यूनियन ने कहा कि वह भारत के साथ एक बेहतर डील करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 2 दिन में 15 लाख करोड़ साफ! 25000 के नीचे पहुंचा Nifty, शेयर बाजार में हाहाकार और गिरावट के 5 बड़े कारण

ऐसे मे आम निवेशक बाजार की इस गिरावट में एसआईपी बंद ना करें बल्कि एसआईपी को बढ़ाए। बेहतर व सुरक्षित रिटर्न के लिए शेयर के साथ सोने व चांदी में निवेश के लिहाज से मिक्स म्यूचुअल फंड में पैसा डालें। इसके अलावा, एसेट एलोकेटर फंड और फाइनेंशियल सर्विसेज फंड पर भी दांव लगाया जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों व म्यूचुअल फंड को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: शेयर बाजार में गिरावट एक मौका है, बजट से पहले आएगी तेजी, एक्सपर्ट से समझें कौन-से शेयर व फंड में लगाएं पैसा?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com