deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

बसंत पंचमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, ​पांडुकेश्वर से शुरू हुई धार्मिक प्रक्रिया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/badrinath-1768980905149.webp

पांडुकेश्वर गांव से डिमर गांव के लिए रवाना हुई तेल कलश यानी घड़ा। जागरण आर्काइव



संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। भू-बैकुंठ भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की शुभ तिथि घोषित करने की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। परंपरा के अनुसार, आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नरेंद्र नगर (टिहरी) राजदरबार में राजपुरोहितों की गणना के आधार पर कपाट खुलने के दिनपटृटा मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। इस घोषणा को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

पांडुकेश्वर से शुरू हुई धार्मिक प्रक्रिया
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रारंभिक धार्मिक प्रक्रिया पांडुकेश्वर गांव से शुरू हो चुकी है। बुधवार को डिमरी पंचायत द्वारा आयोजित ‘गाडू घड़ा’ (तेल कलश) यात्रा पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद डिम्मर गांव के लिए रवाना हुई। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक मांगलिक गीतों और पुष्प वर्षा के साथ भव्य रूप से यात्रा को विदा किया। यह तेल कलश 22 जनवरी को नरेंद्र नगर पहुंचेगा, जहाँ मुहूर्त निर्धारण के समय इसकी उपस्थिति अनिवार्य होती है।

कम्दी थोक में लगा पहला भोग
कम्दी थोक पाण्डुकेश्वर के अध्यक्ष जगदीश पवार ने बताया कि भगवान बदरी विशाल की कपाट खुलने की परंपराओं का निर्वहन पूरी श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि गाडू घड़ा (तेल कलश) का पहला भोग पांडुकेश्वर में पंवार खानदान के बारीदार श्री नरेश पंवार के निवास पर लगा, जहाँ कलश की विधिवत पूजा की गई। इसके उपरांत योगध्यान बदरी में गाडू घड़ा का उत्सव डोली के साथ भव्य मिलन हुआ।

धार्मिक महत्व और अनुष्ठान
अध्यक्ष जगदीश पवार ने स्पष्ट किया कि भगवान बदरी विशाल की शीतकालीन पूजा स्थली पांडुकेश्वर में ही स्थित है, जहाँ कुबेर और उद्धव जी की मूर्तियों की पूजा होती है, जबकि ज्योतिर्मठ में केवल रावल जी की पालकी जाती है।

इस अवसर पर सतीश डिमरी ने धार्मिक अनुष्ठानों पर जोर देते हुए बताया कि ‘कंदी थोक’ द्वारा गाडू घड़े की पूजा पूरी विधि-विधान से संपन्न की गई है। भगवान के लिए विशेष भोग तैयार कर अर्पित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन और प्रसाद वितरण के बाद यात्रा अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई।

मुख्य उपस्थिति
इस पावन अवसर पर हेमचंद्र डिमरी, सतीश चंद्र डिमरी, सुधीर डिमरी, संदीप डिमरी, अध्यक्ष कम्दी थोक जगदीश पंवार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु नहीं बना पाएंगे रील, मोबाइल व कैमरे पहले होंगे जमा

यह भी पढ़ें- बदरीनाथ में जम रहा पानी, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम बंद; कड़ाके की ठंड के कारण 450 मजदूर घरों को लौटे
Pages: [1]
View full version: बसंत पंचमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, ​पांडुकेश्वर से शुरू हुई धार्मिक प्रक्रिया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com